हार्दिक पंड्या का वनडे में गरजा बल्ला, 133 रन की पारी में 11 छक्के उड़ाकर टीम को संकट से निकाला

हार्दिक पंड्या का वनडे में गरजा बल्ला, 133 रन की पारी में 11 छक्के उड़ाकर टीम को संकट से निकाला
hardik pandya

Story Highlights:

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने ठोका तूफ़ानी शतक

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने 11 छक्के लगाए

बड़ौदा के 71 रन पर गिर गए थे पांच विकेट

फिटनेस कारणों से वनडे क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ऐलान से पहले खुद को पूरी तरह फिट साबित कर दिया है. बड़ौदा और विदर्भ के बीच राजकोट के मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया, जिसमें विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. विदर्भ का यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय बड़ौदा के सिर्फ 71 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे, जिससे टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.

हार्दिक पंड्या ने शतक से टीम को संकट से निकाला

71 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला. उन्होंने पहले अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के साथ 65 रन की अहम साझेदारी की. क्रुणाल पंड्या 50 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विष्णु सोलंकी ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. राज लिम्बानी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या ने पारी के 39वें ओवर में स्पिनर पार्थ रेखाड़े की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी हार्दिक नहीं रुके और उन्होंने 92 गेंदों में 11 छक्कों और आठ चौकों की मदद से 133 रन की यादगार पारी खेली. इस प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

अगले महीने वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए अपना पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला था. इसके बाद से वह वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके थे, लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद है. इतना ही नहीं, हार्दिक पंड्या की यह फॉर्म अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. हार्दिक अपनी ऑलराउंड क्षमता से एक बार फिर भारत को खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे. अब तक हार्दिक पंड्या 94 वनडे मैचों में 1,904 रन और 91 विकेट, जबकि 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,002 रन और 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.