VHT : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पंजाब की ओर से जहां शुभमन गिल सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले, वहीं अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट हॉल लिया. अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी के सामने 50 ओवर के मुकाबले में सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में बिना शुभमन गिल के मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने सिर्फ 6.2 ओवर (38 गेंद) में ही बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टूर्नामेंट से करो बाहर, BCCI ने दिए निर्देश
पंजाब ने 10 विकेट से दर्ज की जीत
76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह और प्रभसिमरन सिंह मैदान में उतरे. हरनूर सिंह ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब ने महज 6.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 81 रन बनाए और अपने पांचवें मुकाबले में चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब की टीम ग्रुप-C में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर काबिज़ है.

