पूर्व भारतीय बैटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भारत की वनडे टीम को लेकर सवाल उठाए हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मौका मिला है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो चुके हैं. बद्रीनाथ ने यहां सेलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि नीतीश को इसलिए भी टीम के भीतर चुना गया है क्योंकि हार्दिक पंड्या टीम में नहीं हैं. उन्हें रेस्ट दिया गया है. लेकिन भारत ने यहां 4 स्पेशलिस्ट सीमर्स रखे हैं. लेकिन सवाल यही उठ रहा है कि नीतीश रेड्डी को कितना मौका मिलेगा.
गायकवाड़ का रिकॉर्ड है तगड़ा
नीतीश रेड्डी के वनडे करियर की बात करें तो ऑलराउंडर ने अब तक सिर्फ दो वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था. गायकवाड़ की अगर बात करें तो दाहिने हाथ के बैटर ने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 83 गेंदों पर 105 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने नंबर 4 पर बैटिंग की थी. इसके बाद भी गायकवाड़ ने डोमेस्टिक में कमाल दिखाना जारी रखा.

