पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मार्क चैपमैन की तूफानी बैटिंग और गेंदबाजों के शानदार खेल के बूते कीवी टीम ने शानदार जीत हासिल की. चैपमैन ने चौथे नंबर पर उतरकर 42 गेंद में नौ चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन कूट दिए जिससे न्यूजीलैंड ने 179 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने चार विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया. यहां तक पहुंचने में शादाब खान का अहम रोल रहा जिन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 20 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 41 रन उड़ाए. पांच टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अब 1-1 से बराबर है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के प्रमुख सितारे नहीं खेल रहे. कुछेक बड़े सितारे ही इस सीरीज का हिस्सा हैं. इसके बाद भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बड़े आराम से तीसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया.
पाकिस्तान की बैटिंग का हाल
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को कीवी गेंदबाजों ने खुलकर नहीं खेलने दिया. रावलपिंडी की रनों से भरी पिच पर युवा बल्लेबाज सईम अयूब ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की. उन्होंने पांच चौकों व एक छक्के से 32 रन बनाए. लेकिन ईश सोढ़ी के रूप में स्पिनर के आते ही उनका विकेट गिर गया. आजम खुलकर रन नहीं बना सके. वे 29 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 37 रन बनाने के बाद माइकल ब्रेसवेल के शिकार बने. मोहम्मद रिजवान बुरी तरह से जूझते रहे. उनकी पारी का अंत रिटायर्ड हर्ट होने से हुआ. वे 21 गेंद में 22 रन बनाकर वापस गए. उस्मान खान पांच रन बना सके और सोढ़ी के दूसरे शिकार बने.
आखिरी ओवर में शादाब और इरफान खान ने मिलकर पारी को गति दी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की आतिशी साझेदारी की. इससे पाकिस्तान लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा. इरफान 20 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे. शादाब 19वें ओवर में जैकब डफी की गेंद पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से सोढ़ी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए.
कीवी टीम की धमाकेदार बैटिंग
इसके जवाब में न्यूजीलैंड से तेज शुरुआत की. टिम रॉबिनसन (28) और टिम सेफर्ट (21) की ओपनिंग जोड़ी ने 42 रन जोड़े. अब्बास अफरीदी ने पाकिस्तान को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने सेफर्ट को बोल्ड किया. कुछ देर बाद नसीम शाह की गेंद पर रॉबिनसन बोल्ड हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले ने 19 गेंद में पांच चौकों से सजी पारी खेली. 53 रन पर दोनों ओपनर्स के जाने के बाद डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (31) और चैपमैन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की और इसने पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया. फॉक्सक्रॉफ्ट ने धीमी गति से रन जुटाए लेकिन चैपमैन जिस तरह से खेल रहे थे उसने उनकी भरपाई कर दी.
बाएं हाथ के बल्लेबाज चैपमैन ने 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो टी20 इंटरनेशनल में उनका सातवीं फिफ्टी रही. कीवी टीम ने 12वें ओवर में 100 और 16वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया. इस ओवर में चैपमैन ने नसीम शाह को निशाने पर लिया और दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर कुल 23 रन बटोरे. इससे पिछले ओवर में शाहीन अफरीदी को उन्होंने लगातार दो चौके लगाए थे. इसके बाद मैच खत्म करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. नसीम और शाहीन ने मिलकर 6.2 ओवर फेंके जिनमें 81 रन गए. दोनों को कुल 10 चौके व तीन छक्के पड़े.
ये भी पढे़ं
6 फ्रेंचाइज में रहे भारतीय खिलाड़ी को IPL 2024 में नहीं मिली तवज्जो, उसने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई डबल सेंचुरी, कर दी चौके-छक्कों की बौछार
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत