पाकिस्तान को घर में न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में हार मिली है. लाहौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में विलियम ओरुरके की दमदार बॉलिंग के चलते कीवी टीम ने चार रन से करीबी जीती दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया था. उसकी तरफ से ओपनर टिम रॉबिनसन ने 51 रन की जबरदस्त पारी खेली. इसके जवाब में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी. फख़र जमां ने 61 रन की पारी खेलते हुए लड़ाई लड़ी. निचले क्रम में इमाद वसीम ने 11 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए लेकिन टीम के हिस्से हार ही आई. इससे पहले पाकिस्तान ने दूसरा तो न्यूजीलैंड ने तीसरा टी20 जीता था. पहला मैच बारिश से धुल गया था. सीरीज का आखिरी मैच 28 अप्रैल को खेला जाना है.
पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम को रॉबिनसन और टॉम ब्लंडेल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पांच ओवर में 56 रन ठोक दिए. पांच चौकों से 15 गेंद में 28 रन बनाकर ब्लंडेल पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें जमान खान ने आउट किया. रॉबिनसन ने आक्रामक रुख अख्तियार रखा और 36 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 51 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला अर्धशतक रहा. वे 11वें ओवर में अब्बास अफरीदी की गेंद पर आउट हुए. डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (34) ने भी तेजी से रन जुटाए और तीन छक्के उड़ाए. आखिरी ओवर्स में कप्तान मार्क चैपमैन ने 20 गेंद में 27 रन बनाए जिससे टीम 178 के स्कोर तक पहुंच गई. पाकिस्तान की ओर से अब्बास सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. पाकिस्तान इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के बिना खेल रहा था.
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बाबर आजम (5) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. वे विलियम के पहले शिकार बने. सईम अयूब (15 गेंद 20 रन) और उस्मान खान (11 गेंद 16 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. शादाब खान (7) सस्ते में निपट गए. अब फख़र और इफ्तिकार अहमद ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया. लेकिन इफ्तिखार चिरपरिचित अंदाज में नहीं खेल सके. वे जूझते दिखे और 20 गेंद में 23 रन बनाने के बाद विलियम के तीसरे शिकार बन गए.
फख़र ने ठोकी फिफ्टी
फख़र ने 38 गेंद में फिफ्टी पूरी की. वे जब तक क्रीज पर थे तब तक पाकिस्तान मुकाबले में था. लेकिन 18वें ओवर में बेन सीयर्स ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को जबरदस्त कामयाबी दिलाई. फख़र ने 45 गेंद खेली और चार चौकों व तीन छक्कों से 61 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में इमाद ने अहम रन बटोरते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन वे जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!
गुजरात टाइटंस की कामयाबी पर शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या को नहीं दिया क्रेडिट, बोले- उन्होंने जिताया होगा लेकिन...