PAK vs NZ: क्रिकेट में ऐसा नहीं देखा! वाइड बॉल पर चौका मारने के लिए कीवी बल्लेबाज ने क्रीज से मार दी डाइव, VIDEO वायरल

PAK vs NZ: क्रिकेट में ऐसा नहीं देखा! वाइड बॉल पर चौका मारने के लिए कीवी बल्लेबाज ने क्रीज से मार दी डाइव, VIDEO वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ वाइड गेंद को मारने की कोशिश में टिम सीफर्ट

Highlights:

Tim Seifert: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कीवी टीम के लिए कमाल की पारी खेली

Tim Seifert: सीफर्ट ने इस दौरान क्रीज से बाहर निकलकर वाइड गेंद खेलने की भी कोशिश की

न्यूजीलैंड के बैटर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. दोनों टीमों के बीच लाहौर के मैदान पर 5वां और फाइनल टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर गेंद फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर टिम सीफर्ट थे. ऐसे में आमिर ने वाइड गेंद डाली और सीफर्ट ने वो किया जिसे देख पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दंग रह गए. सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ये सीरीज बराबरी पर खत्म हुई और कप्तानों ने ट्रॉफी शेयर की. क्योंकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फाइनल टी20 में 9 रन से हरा दिया. सीरीज अंत में 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई.

 

सीफर्ट की बात करें तो ये बल्लेबाज जब क्रीज में अपने शॉट्स खेल रहा था तब आमिर गेंदबाजी के लिए आए. ऐसे में छठे ओवर में आमिर ने वाइड गेंद डाली. गेंद काफी ज्यादा बाहर थी. इस गेंद को मारने के लिए सीफर्ट ने अपने क्रीज से डाइव लगा दी. हालांकि गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई. अगर ये गेंद कनेक्ट होती तो या तो गेंद बाउंड्री के पार जाती या फिर वो आउट हो जाते. लेकिन अंत में अंपायर ने इसे वाइड ही दिया. हालांकि सीफर्ट ने बाद में आमिर पर हमला बोला और पाकिस्तानी गेंदबाज को एक छक्का और दो चौके मारे.

 

 

 

पावरप्ले में सीफर्ट का धमाका


सीफर्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की और पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल किया. आमिर जब दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो सीफर्ट ने इसका पूरा फायदा उठाया. आमिर अपनी लाइन- लेंथ को लेकर संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ वाइड गेंदें भी डाली. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

 

बैटर ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोक दिया. हालांकि 9वें ओवर में सीफर्ट की पारी खत्म हो गई जब उसामा मीर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. सीफर्ट ने 33 गेंद पर 52 रन ठोके. और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम 9 रन से पीछे रह गई.

 

पाकिस्तान की पारी की बात करें तो टीम के कप्तान बाबर आजम ने मैच विनिंग पारी खेली और 44 गेंद पर 69 रन ठोके. फखर जमां ने दूसरे छोर ने 33 गेंद पर 43 रन बनाए. अंत में शाबाद खान का कैमियो भी काम आया और टीम 178 रन बनाने में कामयाब रही.

 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते

बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का वसीम जाफर ने किया ऐलान, शुभमन गिल को रखा और बाहर और इन खिलाड़ियों को दी जगह