PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी जहां आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त है. इसी बीच न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी पाकिस्तान में पांच टी20 मैचों की सीरीज के दौरे पर है. पहला मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी से बवाल काट दिया. जिससे न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और 90 रन पर पूरी टीम सिमट गई. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 92 रन बनाते हुए मैच को आसानी से सात विकेट से अपने नाम कर डाला और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
50 पर न्यूजीलैंड के गिर 5 विकेट
रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के फिर से कप्तान बनने वाले बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 50 रन के स्कोर तक उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. शुरू में शाहीन शाह अफरीदी और आमिर ने मिलकर कहर बरपाया.
90 पर सिमटी कीवी टीम
अब 50 पर 5 विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड के लिए उसके बल्लेबाज आगे स्पिनर अबरार अहमद और शादाब खान के कहर से भी नहीं उबर सके. जिससे न्यूजीलैंड की टीम 18.1 ओवर में 90 रन पर सिमट गई. जबकि पाकिस्तान के लिए शाहीन ने तीन विकेट और दो-दो विकेट अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने चटकाए.
पाकिस्तान ने दर्ज की आसान जीत
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और कप्तान बाबर आजम आए. हालांकि अयूब कुछ ख़ास नहीं कर सके और दो गेंदों में एक चौके से चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बाबर आजम भी 13 गेंदों में तीन चौके से 14 रन ही बना सके. जबकि रिजवान ने 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 45 रन नाबाद बनाए. जबकि इरफ़ान खान भी 18 गेंद में 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जिससे पाकिस्तान ने 12.1 ओवरों में तीन विकेट पर 92 रन बनाते हुए हुए दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से आसान जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-