'4 साल तक वाटर बॉय बनाकर रखा, अब एक्टिंग तो देखो', सरफराज ने लाइक किया फैन का पोस्ट, वायरल हो गया ट्वीट

'4 साल तक वाटर बॉय बनाकर रखा, अब एक्टिंग तो देखो', सरफराज ने लाइक किया फैन का पोस्ट, वायरल हो गया ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की टेस्ट में वो वापसी हुई है जो बेहद कम क्रिकेटर्स के साथ होती है. सरफराज का एक समय क्रिकेट करियर खत्म हो चुका था. लेकिन चार साल बाद धांसू वापसी कर इस क्रिकेटर ने दिखा दिया कि हारी हुई बाजी जीतना कोई इनसे सीखे. सरफराज ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2019 जनवरी में खेला था. लेकिन इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड कप हार के बाद पहले तो उनकी कप्तानी गई और फिर बाद में टीम से जगह. उनकी जगह टीम में मोहम्मद रिजवान आए और वो टीम में रेगुलर हो गए.

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. पहले मैच की दोनों पारियों में सरफराज ने दो अर्धशतक लगाए. पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में 53 रन बनाए. जबकि दूसरे टेस्ट में सरफराज ने 9 साल बाद कमाल किया और टेस्ट शतक लगाया. सरफराज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान की टीम सीरीज बचाने में कामयाब रही. सरफराज को उनके इस धांसू प्रदर्शन के लिए दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. सरफराज ने पूरी सीरीज में कुल 335 रन बनाए थे.

 

सफराज ने भी किया ट्वीट लाइक
ये ट्वीट इसलिए भी ज्यादा वायरल हुआ क्योंकि सरफराज अहमद ने खुद ही इस ट्वीट को लाइक किया. लेकिन बाद में जब ये ट्वीट सरफराज के लाइक पर खूब वायरल हो गया तो सफराज ने लाइक को वापस हटा दिया. इस सीरीज के साथ पाकिस्तान का सफर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खत्म हो चुका है. पाकिस्तान की टीम साल 2022 में एक भी टेस्ट मैच पर कब्जा नहीं कर पाई.