New Zealand tour of Pakistan 2022-23
'4 साल तक वाटर बॉय बनाकर रखा, अब एक्टिंग तो देखो', सरफराज ने लाइक किया फैन का पोस्ट, वायरल हो गया ट्वीट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की टेस्ट में वो वापसी हुई है जो बेहद कम क्रिकेटर्स के साथ होती है. सरफराज का एक समय क्रिकेट करियर खत्म हो चुका था. लेकिन चार साल बाद धांसू वापसी कर इस क्रिकेटर ने दिखा दिया कि हारी हुई बाजी जीतना कोई इनसे सीखे. सरफराज ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2019 जनवरी में खेला था. लेकिन इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड कप हार के बाद पहले तो उनकी कप्तानी गई और फिर बाद में टीम से जगह. उनकी जगह टीम में मोहम्मद रिजवान आए और वो टीम में रेगुलर हो गए.