पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के स्टेडियम में खेला जा रहा था जहां पाकिस्तान ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को ड्रॉ करा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 138 रन के लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन खराब रोशनी के चलते अंपायर ने दिन को खत्म कर दिया और अंत में मैच ड्रॉ हो गया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 31 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे और टीम अभी भी 97 रन से पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 138 रन की लीड के साथ बोर्ड पर 311 रन खड़े कर दिए.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाए थे. यहां केन विलियमसन ने दोहरा शतक और टॉम लैथम ने शतक जड़ा था. विलियमसन ने 395 गेंद पर 200 रन बनाए थे और इसके बाद ही टीम के कप्तान टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी. इसके बाद कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में तगड़े झटके दिए लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
विलियमसन ने यहां न्यूजीलैंड टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए अहम रोल निभाया. दोनों टीमों ने पहले 4 दिन के भीतर ही मिलकर 1000 से ज्यादा रन बनाए और 21 विकेट गंवाए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. इसमें कप्तान बाबर आजम ने भी 161 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा आगा सलमान के शतक और सरफराज के 86 रन की बदौलत टीम इतने रन तक पहुंच पाई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 612 रन खड़े किए. यहां विलियमसन ने दोहरा शतक जड़ा जबकि डेवोन कॉन्वे ने 92 रन की पारी खेली. वहीं टॉम लैथम का भी शतक आया. हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई लेकिन इसके बावजूद इमाम उल हक ने 96 रन और सरफराज- शकील के अर्धशतक की बदौलत टीम इस मैच को बचाने में कामयाब रही. पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने फिर धांसू प्रदर्शन किया और पहली पारी में कुल 5 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में ईश सोढ़ी का धमाल देखने को मिला. इस गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए.
कराची की पिच इस टेस्ट मैच के लिए बेहद फ्लैट नजर आई. क्योंकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए. लेकिन यहां बाबर आजम ने अंतिम दिन शानदार फैसला लिया जब उन्होंने न्यूजीलैंड को अंत में सिर्फ 1 घंटा खेलने का मौका दिया. हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने यहां 138 रन के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश की और पाकिस्तान के खेमे में एक तरह का डर भी पैदा किया. कॉन्वे और लैथम ने मिलकर 7.3 ओवरों में ही 61 रन बना डाले. एक समय ऐसा लग रहा था कि अगर थोड़ी और रोशनी होती तो न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर लेती. दोहरा शतक जड़ने के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड दिया गया.