न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों अपने पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand) दौरे पर है. जहां पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से कहर बरपा डाला. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि वह 277 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाकर 161 रनों पर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं. इस तरह बाबर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 9वें शतक के साथ एक ख़ास मामले में पहली बार भारत के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ डाला है.
कोहली से आगे निकले बाबर
गौरतलब है कि कराची के नेशनल स्टेडियम में बाबर आजम ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और उनकी शतकीय पारी से पाकिस्तान ने पहले दिन की समाप्ति तक पूरे 90 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 317 रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर डाली है. इस तरह बाबर ने जैसे ही शतक जड़ा उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत विराट कोहली से बेहतर हो गया है. बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 54.93 का हो गया है. जबकि विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत अभी 48.91 है.
पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं कोहली को पछाड़ने के साथ-साथ बाबर आजम ने इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट को भी पीछे कर डाला है. बाबर आजम इस साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 1100 से अधिक रन बना चुके हैं. जिसके चलते उन्होंने रूट (1098) को पछाड़ डाला है. इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने के मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. पोंटिंग ने साल 2005 में 24 बार फिफ्टी या उससे अधिक का स्कोर बनाया था. जबकि बाबर आजम इस साल 2022 में अभी तक 25 बार फिफ्टी या उससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं.

