'पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कमजोर किया जा रहा है...', पूर्व कोच मिस्बाह ने क्यों कहा ऐसा ?

'पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कमजोर किया जा रहा है...', पूर्व कोच मिस्बाह ने क्यों कहा ऐसा ?

पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल का दौर जारी है. हाल ही में जहां कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा को कुर्सी से हटा दिया गया था. इसके बाद नए अध्यक्ष नजम सेठी ने कार्यभार संभाला. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक ने भी बड़ा बयान दे डाला है. मिस्बाह का मानना है कि तमाम बदलाव के बीच अब पाकिस्तान के दमदार कप्तान बाबर आजम को भी कमजोर किया जा रहा है.

क्या है मामला ?
गौरतलब है कि रमीज राजा की कुर्सी जाने से पहले ही सितंबर 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तीन साल का करार होने के बावजूद मिस्बाह उल हक को इस्तीफ़ा देना पड़ गया था. ऐसे में मिस्बाह के बाद अब इन दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को तमाम प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार उनसे कप्तानी छीने जाने को लेकर सवाल कर रहे हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर से सवाल करते हुए कहा कि जबसे शाहिद अफरीदी मैनेजमेंट में शामिल हुए हैं. उसके बाद से शान मसूद को वनडे में नया उपकप्तान बनाय गया. जबकि शादाब खान की छुट्टी कर दी गई. ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि आपकी भी कप्तानी जा सकती है. इस पर बाबर ने बहुत ही संयम के साथ उत्तर देते हुए कहा था कि मेरा काम सिर्फ प्रदर्शन करना है. बाकी मैं नहीं जानता.

बाबर को ऐसे सवाल कमजोर कर रहे हैं 
इस तरह बाबर आजम से कई बार उनकी कप्तानी और तमाम ऐसे सवाल किए जाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह ने अब कहा है कि बाबर को इस तरह के सवालों से कमजोर किया जा रहा है. मिस्बाह ने लाहौर में पत्रकारों के बीच कहा, "मैं हमेशा क्रिकेट से जुड़ा रहता हूं और ये मेरे खून में बसा हुआ है. मुझे इन दिनों नजर आ रहा है कि बाबर आजम को कमजोर किया जा रहा है. बाबर से प्रेस कांफ्रेंस में बेबुनियाद सवाल पूछे जा रहे हैं जो उन्हें अंदर ही अंदर कमजोर कर सकते हैं. ऐसे में मुझे डर है कि इससे पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ना खराब हो जाए."