पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है. जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्रीज पर खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच डाला. विलियमसन ने 395 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां दोहरा शतक जड़ डाला. जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते प्लेयर बन गए हैं. जबकि इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी पछाड़ डाला है.
गौरतलब है कि विलियमसन ने टेस्ट मैच के चौथे दिन 105 रनों के आगे से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और फिर शानदार बल्लेबाजी करके पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ डाला. विलियमसन टेस्ट मैच के चौथे दिन भी एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने 395 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके चलते उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां दोहरा शतक जड़ा और न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दोहरा शतक जड़ने के मामले में ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़ डाला.
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-
केन विलियमसन - 5 दोहरे शतक
ब्रेंडन मैकुलम - 4 दोहरे शतक
स्टीफन फ्लेमिंग - 3 दोहरे शतक
97 रन पीछे पाकिस्तान
इस तरह विलियमसन का दोहरा शतक पूरा होते ही न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन पर घोषित कर डाली. जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे. जबकि अभी भी पाकिस्तान की टीम 97 रन पीछे है.

