Pak vs NZ : बाबर पड़े बीमार तो Live मैच में दो खिलाड़ी करने लगे पाकिस्तान की कप्तानी, फिर देनी पड़ी सफाई

Pak vs NZ : बाबर पड़े बीमार तो Live मैच में दो खिलाड़ी करने लगे पाकिस्तान की कप्तानी, फिर देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. जिसके तीसरे दिन पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट एक असमंजस में फंस गया तो बाद में उसे सफाई भी देनी पड़ गई. क्योंकि बाबर आजम को मैच के दूसरे दिन के बाद फ्लू के चलते बुखार आ गया और उनके साथ दो अन्य खिलाड़ी भी बीमार पड़ गए. इस तरह बाबर आजम तीसरे दिन मैदान में नहीं उतरें तो उनकी जगह बीच मैच में दो खिलाड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने लगे. जिसके बाद फिर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपने स्टैंड इन कप्तान का नाम बताया.

बाबर की जगह फील्डिंग करने आए रिजवान 
दरअसल मैच के दूसरे दिन ही 161 रनों की पारी खेलने के बाद बाबर आजम की तबीयत कुछ बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद सामने आया कि बाबर आजम सहित दो अन्य खिलाड़ी अगा सलमान और शान मसूद को फ्लू के चलते बुखार आ गया है. इस तरह बाबर आजम की जगह फील्डिंग के लिए मोहम्मद रिजवान मैदान के अंदर बतौर सबस्टिट्यूट खिलाड़ी आए. इसके बाद देखा गया कि रिजवान फील्डिंग के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आदेश देने लगे और मैच में वह एक तरीके से कप्तान की तरह ही फील्डिंग सजाते नजर आए. जिसके बाद फिर बवाल खड़ा हुआ.

क्या कहता है नियम ?
क्रिकेट के नियमानुसार कोई खिलाड़ी एक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है और बतौर सबस्टिट्यूट मैदान के अंदर आता है तो वह गेंदबाजी और कप्तानी नहीं कर सकता है. विकेटकीपिंग तभी कर सकता है जब कीपर चोटिल हुआ हो और इसके लिए अंपायर से भी अनुमति लेनी होती है. ऐसे में जब रिजवान को कप्तानी करते देखा गया तो सवाल उठने लगा. हालांकि रिजवान पाकिस्तान की टीम के उपकप्तान हैं लेकिन जब प्लेइंग इलेवन में वह शामिल नहीं है तो इस भूमिका को नहीं निभा सकते हैं.

 

सरफराज ही हैं कप्तान 
सरफराज और रिजवान को देखने के बाद पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट ने क्रिकेट के नियम का पालन करते हुए बताया कि सबस्टिट्यूट खिलाड़ी रिजवान मैदान के अंदर टीम की कप्तानी नहीं कर सकते हैं. हमारी तरफ से सरफराज ही हमारे स्टैंड इन कप्तान हैं. इस तरह पाकिस्तान की तरफ से सफाई आने के बाद तूल पकड़ते इस मामले पर विराम लग गया. मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं.