'बाबर आपसे छीन ली जाएगी कप्तानी..', पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम, देखें Video

'बाबर आपसे छीन ली जाएगी कप्तानी..', पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम, देखें Video

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह तीनों मैचों में हार और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टेस्ट टीम जीत दर्ज नहीं सकी. इस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे. जिसके बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन पर वहां के एक पत्रकार ने जब बाबर आजम से उनकी कप्तानी छीने जाने पर सवाल किया तो बाबर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

पिछले साल से घर पर नहीं जीता पाकिस्तान 
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम पिछले साल 2022 से लेकर अभी तक एक भी टेस्ट मैच अपनी घरेलू सरजमीं पर जीत नहीं सकी है. पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल घरेलू मैदान में कुल 7 मैच खेले. जिसमें एक भी जीत नहीं मिली. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच मिलाकर बात करें तो कुल 9 टेस्ट मैचों से पाकिस्तान की टीम घर में जीत को तरस रही है. यही कारण है कि अब बाबर आजम से पाकिस्तान की टेस्ट कप्तानी छीने जाने को लेकर चर्चा जारी है.

पत्रकार और बाबर का सवाल-जवाब 
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम से सवाल में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आपकी टीम में पकड़ कमजोर होती जा रही है. दोस्ती यारी का सिलसिला भी पाकिस्तान टीम में समाप्त हो रहा है. इसी बीच बाबर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि कौन से दोस्त ?

हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार यहीं नहीं रुका और उसने आगे कहा कि जबसे शाहिद अफरीदी मैनेजमेंट में शामिल हुए हैं. उसके बाद शादाब खान का विकेट उड़ाकर शान मसूद को वनडे का नया उपकप्तान बनाया गया. अब ऐसा भी माना जा रहा है कि जल्द ही आपसे टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है? बाबर उनके सवाल को काफी संयम के साथ सुनते रहे और उसके बाद उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सर ये आपको पता होगा कि किसकी कप्तानी किसके पास जा रही है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. ये सब आपका काम है. मेरा काम यही है कि मैदान में प्रदर्शन करना और टीम से उसका बेस्ट निकलवाना.