PAK vs NZ: मैच के बाद पत्रकार से भिड़े बाबर आजम, 'ये कोई तरीका नहीं है आप इशारे...'

 PAK vs NZ: मैच के बाद पत्रकार से भिड़े बाबर आजम, 'ये कोई तरीका नहीं है आप इशारे...'

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. दोनों टीमों को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 घंटे बल्लेबाजी के लिए दिए जहां अंत में न्यूजीलैंड की टीम 7.3 ओवरों में 61 रन ही बना पाई. टीम को यहां जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया गया था लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को खत्म कर दिया गया. मैच के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए लेकिन इस बीच पत्रकार ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद बाबर ने पत्रकार को गुस्से में घूरा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाराज हुए बाबर
ये मामला तब सामने आया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने बाबर से कहा, ये कोई तरीका नहीं है, यहां सवाल के लिए आपको इशारे कर रहे हैं. हालांकि बाबर ने यहां कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने पत्रकार को गुस्से में देखा. लेकिन तब तक मीडिया मैनेजर ने माइक्रोफोन ऑफ कर दिया. हालांकि अब ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डाला है.

 

बता दें कि कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. दोनों टीमों ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. बाबर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 161 रन ठोके. और इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए.  न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में कमाल की बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 612 रन टांगे. केन विलियमसन ने यहां कप्तानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका. इसमें टॉम लाथम ने भी 113 रन बनाए.

 

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. बाबर ने यहां न्यूजीलैंड को 15 ओवरों में 138 रन बनाने का लक्ष्य दिया लेकिन खराब रोशनी के चलते कीवी टीम यहां सिर्फ 7.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जनवरी से होगी.