पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and Newzealand) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. लेकिन इस मैच का एक ऐसा वीडिया सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक पहले टेस्ट में अपने शतक से चूक गए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सरफराज अहमद के साथ मिलकर 85 रन की अहम साझेदारी निभाई और टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. लेकिन अंत में हक नर्वस 90 का शिकार हो गए. हक 100 रन बनाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गुस्से में हुए लाल
बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जैसे ही पवेलियन लौटा, इमाम ने अपने बल्ले को तेजी से कुर्सी पर दे मारा. वहीं उन्होंने गुस्से में अपना सिर हिलाया मानों ऐसा लग रहा हो कि वो अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं. मैदान से बाहर जाने से पहले भी उन्होंने जमीन पर अपना बल्ला मारा था. इमाम का जब विकेट गिरा तब पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन तक ही पहुंची थी. इसके बाद वसीम जूनियर ने चार्ज लिया और 57 गेंद पर 43 रन बनाए.