पाकिस्तान तो जाएंगे विलियमसन लेकिन भारत दौरे पर नहीं आएंगे, न्यूजीलैंड बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

पाकिस्तान तो जाएंगे विलियमसन लेकिन भारत दौरे पर नहीं आएंगे, न्यूजीलैंड बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी पाकिस्तान और उसके बाद भारत दौरे के लिए बड़ा कदम उठाया. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन और उनके हेड कोच गैरी स्टीड वर्क लोड मैनजेमेंट के चलते अब भारत दौरे पर नहीं आएंगे. जबकि पकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड ने अलग-अलग वनडे टीम का ऐलान भी किया है. इस तरह विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज टॉम लाथम भारत दौरे पर कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि पाकिस्तान दौरे पर विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

पहले पाकिस्तान जाएगी न्यूजीलैंड 
गौरतलब है की न्यूजीलैंड की टीम पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए केन विलियमसन टीम की कमान संभालेंगे और टिम साउदी भी तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे. मगर इसके बाद 18 जनवरी से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए विलियमसन और साउदी दोनों नहीं होंगे. इनकी जगह टीम में ऑल राउंडर मार्क चैपमैन और तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है.

ल्युक रोंची बनेंगे कोच 
वहीं कोचिंग स्टाफ की बात करें तो गैरी स्टीड की जगह बल्लेबाजी कोच ल्युक रोंची भारत दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि न्यूजीलैंड महिला टीम के पूर्व कोच बॉब कार्टर और पूर्व स्पिनर पॉल वाइजमैन असिस्टेंट कोच का रोल अदा करेंगे.  

 

बता दें कि 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का आगाज पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इसके बाद भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम 18 जनवरी से पहले तीन वनडे और उसके बाद इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

 

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम :- टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी.

 

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम :- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.