PAKvsNZ: कॉन्वे-लैथम ने ठोके अर्धशतक, पाकिस्तानी बॉलिंग की फिर खुली पोल, न्यूजीलैंड का करारा जवाब

PAKvsNZ: कॉन्वे-लैथम ने ठोके अर्धशतक, पाकिस्तानी बॉलिंग की फिर खुली पोल, न्यूजीलैंड का करारा जवाब

डेवॉन कॉन्वे और टॉम लैथम के नाबाद अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 438 रन के जवाब में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए.  कॉन्वे 82 और लैथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. 20 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में अभी भी मेजबान से 273 रन पीछे है. कॉन्वे ने 19 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करके जॉन एफ रीड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. उन्हें 57 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब पाकिस्तान ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील पर डीआरएस नहीं लिया. टीवी रिप्ले से जाहिर था कि कॉन्वे का बल्ला नोमान अली की गेंद पर लगा था.

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17 विकेट लेने वाले अबरार अहमद की गेंदों को दोनों बल्लेबाजों ने सहजता से खेला. कॉन्वे ने 89 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. लैथम ने 96 गेंद में 50 रन पूरे किए जिसमें छह चौके शामिल थे. चोटिल शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान का तेज आक्रमण बेहद कमजोर था जिसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया. कीवी के ओपनर्स को न तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज परेशान कर पाए और न ही स्पिनर्स. इसका नतीजा रहा कि दोनों बल्लेबाजों ने आराम से रन जुटाए. 

आगा का पहला शतक