न्यूजीलैंड क्रिकेट (New zealand) ने पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम को लेकर सबसे बड़ी खबर यही है कि, केन विलियमसन ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह टीम की कमान अब टिम साउदी के हाथों में सौंप दी गई है. न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. साउदी यहां ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का सामना करेंगे. वहीं टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी सालों बाद टीम में वापसी हुई है.
ईश सोढ़ी की वापसी
भारत में जन्मे स्पिनर ईश सोढ़ी को 4 साल बाद टीम में शामिल किया गया है. वहीं व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट ग्लेन फिलिप्स की भी टीम में एंट्री हुई है. फिलिप्स ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में खेला था. इसके अलावा टीम में अनकैप्ड ब्लेयर टिकनर को भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. यहां विलियमसन एक बल्लेबाज के रूप में टीम का साथ देंगे जबकि टॉम लाथम टिम के उप- कप्तान बने हैं.
साउदी को कप्तानी
बता दें कि ये मैच न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल सीरीज है. टीम इस खिताब पर साल 2021 में कब्जा कर चुकी है लेकिन इस साल टीम खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये नया अनुभव होने जा रहा है. हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को गौर से देखा. ये सीरीज साउदी के लिए कप्तान के रूप में पहली होगी. ऐसे में हम पूरी तरह तैयार हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम-
टिम साउथी (c), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (wk), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग .