SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा

SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा
कामिंडु मेंडिस श्रीलंका के बल्लेबाज हैं.

Highlights:

कामिंडु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में नाबाद 182 रन की पारी खेली.

कामिंडु मेडिंस ने आठ टेस्ट में पांचवीं बार शतक उड़ाया.

श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक ठोककर उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार किया. कामिंडु मेंडिस 1949 के बाद सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की जिन्होंने 13 पारियों में ही 1000 टेस्ट रन बनाए थे. उनके बाद कोई और बल्लेबाज इतनी कम पारियों में ऐसा नहीं कर पाया. 21वीं सदी में भारत के यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेजी से 1000 टेस्ट रन बनाए थे. उन्होंने 16 पारियों में यह कमाल किया था. मेंडिस ने इस युवा बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

 

मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 182 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने रचिन रवींद्र की गेंद पर छक्का उड़ाया और 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया. मेंडिस के नाम अभी 1004 रन हैं. इनमें से 634 रन उन्होंने सातवें या इससे नंबर बैटिंग करते हुए बनाए हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांचवें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाया. यह आठ टेस्ट में उनका पांचवां सैकड़ा रहा. मेंडिस इस पारी के जरिए टेस्ट क्रिकेट में ब्रेडमैन की तरह की 13 पारियों में 1000 रन तक पहुंच गए. वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्ट इंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम हैं जिन्होंने 12 पारियों में ऐसा किया था. इन दोनों ने 1949 से पहले ऐसा किया था.

 

कामिंडु मेंडिस का कमाल का टेस्ट करियर

 

कामिंडु मेंडिस से पहले श्रीलंका की ओर से रॉय डियाज के नाम सबसे तेज 1000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड था. उन्होंने 23 पारियों में ऐसा किया था. मेंडिस की अभी टेस्ट में 91.27 की औसत है और वे 65.02 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. 13 पारियों में उन्होंने बैटिंग की है और इनमें से नौ में वे 50 के पार गए हैं. इनमें से पांच बार शतक और चार बार अर्धशतक बने हैं. पांच शतकों में से दो बार उन्होंने 150 से ऊपर का स्कोर बनाया है. 182 नाबाद अब उनका सर्वोच्च स्कोर है. वे इस साल तीन अलग-अलग देशों (इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश) में शतक बना चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

'गौतम गंभीर का असली चेहरा सामने नहीं आया', बांग्लादेश के पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर क्यों कहा ऐसा ?
IND vs BAN: रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, 60 साल में पहली बार कानपुर में किसी कप्‍तान ने दिखाई इतनी हिम्‍मत
विराट कोहली का जबरा फैन, 58 KM साइकिल चलाकर IND vs BAN टेस्‍ट में स्‍टार खिलाड़ी की बैटिंग देखने पहुंचा 15 साल का स्‍कूलबॉय, Video