केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 46 रन बनाकर नई उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. पहली पारी में 53 बॉल पर सात रन बनाने से निराश विलियमसन ने दूसरी पारी में वापसी की. पहली पारी में 88 रन पर ऑलआउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई कीवी टीम की दूसरी पारी में विलियमसन बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरे और कुछ अटैकिंग शॉट खेले. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की.
इस दौरान कीवी स्टार ने 58 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार बाउंड्री लगाई. हालांकि वो फिफ्टी से चूक गए. ऑफ स्पिनर निशान ने उनका शिकार किया. 46 रन की पारी के बावजूद विलियमसन एक नई उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विलियमसन के नाम 54.48 की औसत से 102 मैचों में 8881 रन हो गए हैं. वो जो रूट, स्टीव स्मिथ के बाद एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
चौथे नंबर पर हैं कोहली