विराट कोहली पीछे छूटे! केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 46 रन बनाकर हासिल की नई उपलब्धि

विराट कोहली पीछे छूटे! केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 46 रन बनाकर हासिल की नई उपलब्धि
केन विलियमसन विराट कोहली से आगे निकल गए हैं

Story Highlights:

केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए

विलियमसन ने कोहली को छोड़ा पीछे

केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में 46 रन बनाकर नई उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्‍होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. पहली पारी में 53 बॉल पर सात रन बनाने से निराश विलियमसन ने दूसरी पारी में वापसी की. पहली पारी में 88 रन पर ऑलआउट होने के बाद फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई कीवी टीम की दूसरी पारी में विलियमसन बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरे और कुछ अटैकिंग शॉट खेले. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की. 

इस दौरान कीवी स्‍टार ने 58 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें उन्‍होंने चार बाउंड्री लगाई. हालांकि वो फिफ्टी से चूक गए. ऑफ स्पिनर निशान ने उनका शिकार किया. 46 रन की पारी के बावजूद विलियमसन एक नई उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे. उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विलियमसन के नाम 54.48 की  औसत से 102 मैचों में 8881 रन हो गए हैं. वो जो रूट, स्‍टीव स्मिथ के बाद एक्टिव प्‍लेयर्स में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. 

चौथे नंबर पर हैं कोहली

 

SL vs NZ: श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड चकरघिन्नी, एक दिन में गंवाए 13 विकेट, पारी से हार की कगार पर कीवी टीम

IND vs BAN: बारिश के कारण क्‍या पूरा धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश के बीच कानपुर टेस्‍ट? जानें अगले तीन दिन कितने ओवर का हो सकता है खेल

IND vs BAN: रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, 60 साल में पहली बार कानपुर में किसी कप्‍तान ने दिखाई इतनी हिम्‍मत