अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में एकमात्र टेस्ट मैच धुलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. 18 सितंबर से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 खिलाड़ियों का अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है. जिसमें करीब एक साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई.
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओशदा फर्नांडो को स्क्वॉड में चुना है, जिनकी एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था.
श्रीलंका ए के लिए खेली थी बड़ी पारी
श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले स्क्वॉड में से 15 खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बनाए रखा है. धनंजय डी सिल्वा कप्तान बने रहेंगे. टीम में दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
स्क्वॉड: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशदा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे , मिलन रथनायके
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्टार ने खुद कर दिया इशारा