विराट कोहली के लिए पाकिस्तान में जबरदस्त दीवानगी, सरहद पार फैन ने भीड़ में दिखाई भारतीय बल्‍लेबाज की शान, सीना चौड़ा करने वाली फोटो वायरल

विराट कोहली के लिए पाकिस्तान में जबरदस्त दीवानगी, सरहद पार फैन ने भीड़ में दिखाई भारतीय बल्‍लेबाज की शान, सीना चौड़ा करने वाली फोटो वायरल
टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली (File Photo-Getty)

Story Highlights:

पाकिस्‍तान में लहराई विराट कोहली की जर्सी

पाकिस्‍तान में कोहली की जबरदस्‍त दीवानगी

पाकिस्‍तान में चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्‍मद रिजवान जैसे कई बड़े खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं. इसके बावजूद पाकिस्‍तान में विराट कोहली छाए हुए हैं. चैंपियंस वनडे कप के दौरान कोहली की जबरदस्‍त दीवानागी भी देखने को मिली. एक मैच में सरहद पार फैन ने भीड़ में अकेले खड़े होकर कोहली की जर्सी शान से लहराई. 

पाकिस्‍तान के स्‍टेडियम में शान से लहराती कोहली की जर्सी की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देख उनके हर एक फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.

फैसलाबाद में मारखोर्स और स्टैलियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कोहली की दीवानगी देखने को मिली. मुकाबले के दौरान उनकी 18 नंबर की जर्सी स्‍टेडियम में लहराई. जिस पर उनका नाम भी लिखा हुआ था. इस मुकाबले में मारखोर्स के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान थे तो स्‍टैलियंस की टीम में बाबर आजम, शान मसूद जैसे खिलाड़ी थे. मारखोर्स ने 126 रन से ये मुकाबला जीता.

 

फिलहाल विराट कोहली इस समय बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की तैयारी में व्‍यस्‍त है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से चेन्‍नई में होगी. बांग्‍लादेश की टीम टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान का उसके घर में सूपड़ा साफ करने के बाद  अब भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

केएल राहुल की IPL 2025 के लिए होगी RCB में वापसी! भारतीय स्‍टार ने खुद कर दिया इशारा

IREW vs ENGW: दो बॉल पर 2 रन के टारगेट वाले मैच में इंग्‍लैंड की गेंदबाज का दिमाग चकराया, आयरलैंड के खिलाफ इतिहास में पहली बार T20 मैच में मिली हार

टीम इंडिया ने किया नजरअंदाज तो गरजा ये बल्‍लेबाज, गौतम गंभीर के 21 साल पहले वाले कमाल को दोहराया