श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक अंत के करीब है. चार दिन के खेल के बाद हालांकि मेजबान का पलड़ा भारी है लेकिन कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र (91) खूंटा गाड़े खड़े हैं. वे 158 गेंद का सामना कर चुके हैं और नौ चौके व एक छक्का लगा चुके हैं. पहले टेस्ट के आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए दो विकेट चाहिए होंगे तो न्यूजीलैंड को 68 रन की जरूरत है. कीवी टीम ने मेजबान को दूसरी पारी में 309 रन पर समेटा और उसे जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर्स के एकजुट खेल ने मेहमानों को तगड़ी चोट पहुंचाई. उन्होंने अभी तक गिरे आठ में से सात विकेट लिए.
राष्ट्रपति चुनावों के चलते एक दिन के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुए टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंकाई टीम एजाज पटेल की फिरकी में फंस गई और 72 रन में आखिरी छह विकेट गंवा बैठी. भारत में जन्मे एजाज ने छह विकेट लिए. तीन कामयाबी विलियम ओरॉर्के को मिली. श्रीलंका की तरफ से पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सर्वाधिक 83 रन बनाए. उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 61 और एंजेलो मैथ्यूज ने 50 रन की पारी खेली.
कीवी टीम का टॉप ऑर्डर नहीं टिक सका
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया. डेवॉन कॉन्वे (4) की रनों की तलाश जारी रही और वे असिता फर्नान्डो की गेंद पर बोल्ड हो गए. टॉम लैथम और केन विलियमसन ने टीम को 50 के पार पहुंचाया. शानदार तरीके से खेल रहे पूर्व कप्तान विलियमसन तीन चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाने के बाद प्रबाथ जयसूर्या की फिरकी में घनचकर हो गए. वे स्टंप आउट हुए. श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने लैथम (28) को वापस भेजा. डेरिल मिचेल आठ रन बना सके और रमेश मेंडिस ने उन्हें बोल्ड किया.
रवींद्र के भरोसे न्यूजीलैंड
चार विकेट 96 के स्कोर पर गिरने के बाद रवींद्र और टॉम ब्लंडल ने टीम को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की और टीम को 150 के पार ले गए. 30 रन बनाने के बाद ब्लंडल रिवर्स स्वीप की कोशिश में जयसूर्या की गेंद को मिस कर गए और बोल्ड हो गए. इस विकेट ने श्रीलंका के लिए दरवाजे खोल दिए. ग्लेन फिलिप्स (4), मिचेल सैंटनर (2) और कप्तान टिम साउदी (2) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. लेकिन एक तरफ रवींद्र डटे हुए हैं. उन्होंने 94 गेंद में टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने नौवें विकेट के लिए एजाज पटेल (0) के साथ मिलकर दिन के बाकी बचे 4.3 ओवर निकाल लिए.
ये भी पढ़ें