श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट की स्क्वॉड में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज विश्वा फर्नान्डो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गए. उनकी जगह ऑफ स्पिनर निशान पेरिस को शामिल किया गया. उन्हें छह महीने में दूसरी बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले मार्च 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का भी वे हिस्सा थे. पेरिस को तब छह साल बाद श्रीलंकाई टेस्ट टीम में जगह मिली थी. उन्हें सबसे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट के लिए जोड़ा गया था. लेकिन अभी तक पेरिस डेब्यू नहीं कर पाए हैं. 27 साल के इस ऑफ स्पिनर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोरदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 41 मैच में 24.37 की औसत से 172 विकेट चटकाए हैं.
विश्वा फर्नान्डो को प्रैक्टिस के दौरान दायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ. बाद में सामने आया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. हालांकि श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर जब दी ओवल टेस्ट जीता था तब वे टीम का हिस्सा थे. उस टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे. उन्हें अब चोट से उबरने के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर भेजा गया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से गॉल में ही खेला जाएगा.
श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट
श्रीलंका ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है. प्रबाथ जयसूर्या के मैच में नौ विकेट की बदौलत उसने 63 रन से कीवी टीम को मात दी थी. इससे रचिन रवींद्र के 92 रन बेकार हो गए और न्यूजीलैंड जीत नहीं पाया. पहले टेस्ट में जीत के बाद श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ. वह 50 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे स्थान पर है. उससे ऊपर भारत और ऑस्ट्रेलिया ही है.
SL vs NZ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टेस्ट स्क्वॉड
धनंजय डिसिल्वा (कप्तान), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नान्डो, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, एंजेलो मैथ्यूज, रमेश मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, असिता फर्नान्डो, प्रबाथ जयसूर्या, निशान पेरिस, लाहिरु कुमारा, मिलन रथनायके, जेफ्री वांडरसे.
ये भी पढ़ें
माइकल वॉन ने विराट कोहली को IPL नहीं जीत पाने पर मारा ताना, कहा- रोहित-धोनी को लूंगा और उसे...