न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी कोचिंग में बदलाव किया है और पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स (Andre Adams) को नया बॉलिंग कोच बनाया है. आंद्रे को पाकिस्तान के खिलाफ घर पर खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए गेंदबाजी कोच बनाया गया है. 48 साल का ये खिलाड़ी हेड कोच गैरी स्टेड की ग्रुप का हिस्सा बनेगा जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी हैं. एडम्स ने न्यूजीलैंड के लिए 42 वनडे, 4 टी20 और एक टेस्ट खेला है. इस खिलाड़ी का करियर सिर्फ 5 साल लंबा है. इंग्लिश काउंटी में नॉटिघमशर, हैंपशर और एसेक्स के लिए भी एडम्स खेल चुके हैं. लेकिन साल 2007 में उन्होंने इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इसके बाद एडम्स ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली और ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक साइड न्यू साउथ वेल्स का हिस्सा बने. इस खिलाड़ी को मिचेल स्टार्क और लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी करवाने के लिए भी जाना जाता है.
पकड़कर घुमा दिया था बल्लेबाज का सिर
एडम्स का करियर विवादों के बीच रहा था. इसमें सबसे बड़ा विवाद उस वक्त सामने आया था जब 2006-07 में ऑकलैंड के लिए डोमेस्टिक में 32 विकेट लेने के बाद उन्होंने एक बल्लेबाज का सिर पकड़कर घुमा दिया था. एडम्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज बेवन ग्रिग्स का हेलमेट पकड़कर उनका सिर घुमा दिया था. इसके बाद उनपर एक महीने का बैन लगाया गया था. लेकिन बाद में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वापस टीम में लिया गया. हालांकि वो वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए और साल 2007 में उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा दिया.
बता दें कि हाल ही में एडम्स को न्यूजीलैंड की महिला टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था. ऐसे में उनकी जगह शेन जर्गनसन लेंगे जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी कोच के पद से हट चुके हैं. इसके अलावा टी20 सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन और साइमन इनस्ले ब्रेक लेंगे.
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ऑकलैंड में होगी.
शेड्यूल
12 जनवरी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहला टी20, ऑकलैंड
14 जनवरी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरा टी20, हैमिल्टन
17 जनवरी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20, डुनेडिन
19 जनवरी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथा टी20, क्राइस्टचर्च
21 जनवरी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पांचवां टी20, हेगली ओवल
ये भी पढ़ें: