IND vs AFG: धोनी के सबसे बड़े टी20 रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, अगर ऐसा हुआ तो बन जाएंगे सबसे सफल कप्तान

IND vs AFG: धोनी के सबसे बड़े टी20 रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर, अगर ऐसा हुआ तो बन जाएंगे सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा, एमएस धोनी

Highlights:

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ नया रिकॉर्ड बना सकते हैं

रोहित धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं

रोहित भारत के लिए टी20 में सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कहा था कि वर्ल्ड कप हार के बाद वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं. भारतीय टीम को भले ही पहले टेस्ट में हार मिली लेकिन इसके बाद टीम ने कमाल किया और केपटाउन में पहली बार टेस्ट जीता. रोहित शर्मा 14 महीने बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में लौटे हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित एंड कंपनी को 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए ये आखिरी सीरीज है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास नया रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है.

 

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव पहले ही सीरीज से बाहर हैं. बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी रोहित को टी20 की कमान संभालने और वर्ल्ड कप में लीड करने के लिए समर्थन कर रही है और यही कारण है कि विराट और रोहित का टी20 टीम में चयन हुआ है.  इन सबके बीच रोहित शर्मा के पास भारत का सबसे सफल टी20 कप्तान बनाने का मौका है. रोहित फिलहाल वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी से पीछे हैं.

 

रोहित शर्मा ने 51 मैचों में 39 जीत हासिल की है. जबकि एमएस धोनी ने अपना करियर 72 मैचों में 42 जीत के साथ खत्म किया था. अगर भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो रोहित धोनी की बराबरी कर लेंगे.

 

T20I कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत


असगर अफगान (अफगानिस्तान) - 42
एमएस धोनी (भारत) - 42
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 42
ऑयन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 42
ब्रायन मसाबा (युगांडा) - 42
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 40
रोहित शर्मा (भारत)- 39

 

रोहित शर्मा के नाम टी20 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत का रिकॉर्ड है जो 76.74 है. ये विराट कोहली के 60 प्रतिशत से ज्यादा है जिन्होंने 50 टी20 में कुल 30 टी20 मुकाबले जीते हैं. विराट कोहली फिलहाल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 14 महीने टी20 क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद भी विराट अभी भी नंबर 1 हैं. विराट के नाम 115 मैचों में कुल 4008 रन हैं. ऐसे में रोहित के पास 4000 टी20 रन बनाने का शानदार मौका है और वो ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. फिलहाल रोहित के नाम 148 मैचों में कुल 3853 रन हैं.

 

भारत- अफगानिस्तान शेड्यूल

 

पहला टी20- 11 जनवरी- मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी- इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी- बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें: 

स्टीव स्मिथ को मिली वनडे कप्तानी तो कमिंस, स्टार्क को आराम, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान

इशान किशन से नाराज है टीम मैनेजमेंट! साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ने से बिगड़ी बात, जानिए पूरी कहानी

एलिसा हीली की तूफानी फिफ्टी, तीसरे टी20 में ऑस्‍टेलिया ने भारत को दी मात, सीरीज पर भी किया कब्‍जा