हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मैच गंवाने के साथ ही सीरीज भी 1-2 से गंवा दी है. तीसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता. सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ करने वाली टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना था, मगर सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही घुटने टेक दिए. ना तो बल्लेबाज बड़ा टारगेट दे पाए और ना ही गेंदबाज 148 रन डिफेंड कर पाए. एलिसा हीली और बेथ मूनी की पारी टीम इंडिया पर भारी पड़ी. दोनों ने फिफ्टी लगाई और अपनी टीम की जीत की कहानी लिखी.
इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने मिलकर भारत को तूफानी शुरुआत जरूर दिलाई, मगर इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारतीय पारी बिखर गई, जिसे ऋचा घोष चाहकर भी नहीं संभाल पाईं. शेफाली और मांधना के बीच 39 रन की पार्टनरशिप हुई. शेफाली 26 रन और मांधना 29 रन बनाकर आउट हुई. इन दोनों के अलावा घोष ने 34 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर जैसी स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहीं. रोड्रिग्स दो रन तो कप्तान कौर महज 3 रन ही बना पाई. हरमनप्रीत कौर अपने बल्ले का सूखा खत्म नहीं कर पाईं. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 14, अमनजोत कौर ने नॉट 17 रन और पूजा वस्त्राकर ने नॉट आउट 7 रन बनाए.
हीली और मूनी की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने 148 रन का टारगेट 8 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने जबदरस्त शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई. हीली ने 38 गेंदों में 55 रन ठोके. जिसमें 9 चौके और एक छक्का लगाया. दीप्ति शर्मा ने हीली का शिकार किया. 16वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने लगातार दो गेंदों पर ताहिला मैक्ग्रा और एलिस पैरी को आउट भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया, मगर टारगेट छोटा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे आसानी से हासिल कर लिया. मूनी 52 रन पर नॉटआउट रहीं. वहीं लिचफील्ड ने 13 गेंदों पर नॉटआउट 17 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: रोहित-विराट की टी20 वापसी पर सस्पेंस, पहले टी20 मुकाबले पर मंडरा रहा खतरा!
एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा