स्टीव स्मिथ को मिली वनडे कप्तानी तो कमिंस, स्टार्क को आराम, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान

स्टीव स्मिथ को मिली वनडे कप्तानी तो कमिंस, स्टार्क को आराम, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान
स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, ट्रेविस हेड

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज होगी

ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम की कमान मिल गई है. सेलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी दी है. होम सीरीज की शुरुआत 2 फरवरी से होगी. रेगुलर कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है. वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज लैंस मॉरिस और झाय रिचर्डसन को टीम में जगह मिली है.

 

स्टोइनिस का कटा पत्ता

 

मॉरिस को पहली बार इस फॉर्मेट में शामिल किया गया है वहीं रिचर्डसन साल 2022 के श्रीलंका दौरे के बाद अब जाकर टीम के भीतर आ रहे हैं. सेलेक्टर्स ने मार्कस स्टोइनिस को ड्रॉप कर दिया है जो भारत में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. टीम में उन खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है जिन्हें वनडे क्रिकेट की भविष्य की प्लानिंग के भीतर देखा जा रहा है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए नजर बनाई जाएगी.

 

 

 

वनडे टीम को लेकर जॉर्ज बेली ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी होने में 12 महीने से थोड़ा अधिक समय है और एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, झाय रिचर्डसन और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों के लिए आगे के मौके एक टीम के रूप में हमारे चल रहे सुधार और वनडे क्रिकेट में उनके पर्सनल अनुभवों को आगे बढ़ाने के लिए मूल्यवान होंगे.


वॉर्नर के बदले रेनशॉ


मैट रेनशॉ को वॉर्नर की जिम्मेदारी निभाने के लिए टीम के भीतर रखा गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैट रेनशॉ को टीम में जगह मिली है. इस सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी से होगी. टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि कैमरन ग्रीन की प्लेइंग 11 में वापसी हो रही है. जबकि स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.

 

 

 

रेनशॉ ने मार्कस हैरिस और कैमरन बैनकॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया है और टीम में जगह बनाई है. बेली ने बताया कि टीम के भीतर स्कॉट बोलैंड भी आए हैं. ऐसे में रेनशॉ और बोलैंड बीबीएल में अपनी टीमों के लिए खेलते रहेंगे.

 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा.

 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा
श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे