मोहम्मद शमी को 9 जनवरी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस साल वह इकलौते क्रिकेटर रहे जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. उन्हें साल 2023 में शानदार खेल के चलते इस अवार्ड के लिए चुना गया. शमी वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वे डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं. मोहम्मद शमी 58वें भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड मिला है. महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड नहीं मिला. आगे जानिए ऐसा क्यों हुआ और अभी तक कौनसे क्रिकेटर्स को अर्जुन अवार्ड मिला है.
ये भी पढ़ें
IND vs SA के डेढ़ दिन में खत्म होने वाले टेस्ट की पिच पर ICC ने उठाया कड़ा कदम, सुनाई सजा