PSL 2024: कराची किंग्स के बैटर टिम सीफर्ट 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी गेंदबाजी के लिए क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारीक आए और इस गेंदबाज ने ऑफ स्पिन डाल सीफर्ट को पवेलियन भेज दिया. उस्मान का एक्शन अब सुर्खियों में है जहां उनका वीडिया वायरल होते ही कई लोग उन्हें अश्विन की कॉपी बता रहे हैं. तारिक का एक्शन इसलिए भी अलग है क्योंकि वो बेहद कम भागते हैं और एक्शन के बीच में रुककर गेंद फेंक देते हैं. इस एक्शन ने अब कई बल्लेबाजों को कंफ्यूज कर रखा है.
तारिक ने पहले सीफर्ट को आउट किया और फिर जेम्स विंस को भी उसी ओवर में पवेलियन भेज दिया. मिस्ट्री स्पिनर ने अपने कोटे के 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 2 विकेट लिए.
मिस्बाल उल हक ने भी की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अब तारिक की तारीफ की है और कहा है कि ये गेंदबाज कैरम बॉल फेंकता है. उनकी गेंद स्पिन भी होती है और ये बल्लेबाज को मात देने के लिए काफी है. दाहिने हाथ के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज का सामना करने में काफी दिक्कतें होने वाली हैं.
परफेक्ट गूगली फेंकते हैं तारिक
मिस्बाह ने आगे कहा कि अगर आप उन्हें एक ऑफ स्पिनर के तौर पर खेलेंगे तो इससे गेंद अंदर आएगी. और यहां बल्लेबाज को लगेगा कि वो कैरम बॉल फेंक रहे हैं. लेकिन असलियत में वो गूगली फेंक रहे हैं जो बिल्कुल सटीक है. ऐसे में बल्लेबाज अपना पैर बाहर निकालेगा और यहीं पर वो LBW या फिर बोल्ड हो जाएगा. ऐसे में अगर एक बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत करेगा और अगर वो उन्हें एक दो गेंदों में खेलने में कामयाब रहता है तो बाकी की गेंदों पर वो आउट हो जाएगा.
तारिक को लेकर मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में कई ऐसे इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं जिन्हें तारिक को खेलने में काफी दिक्कत होगी. ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर कई वीडियो एनालिसिस भी होंगी.
ये भी पढ़ें:
आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की बताई असलियत