AUS vs PAK: 450 रन के जवाब में 89 पर सिमटा पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शान मसूद की टीम को मिली शर्मनाक हार

AUS vs PAK: 450 रन के जवाब में 89 पर सिमटा पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शान मसूद की टीम को मिली शर्मनाक हार
ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 360 रन से हराया

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत

ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ टेस्‍ट 360 रन से जीता

89 रन पर सिमटी पाकिस्‍तान की आखिरी पारी

शान मसूद (Shan Masood) की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम को ऑस्‍ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के हाथों पहले टेस्‍ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान के सामने 450 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 89 रन पर ही सिमट गई और 360 रन के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही मुकाबला जीत लिया. ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्‍तान की आखिरी पारी को 100 रन तक भी पहुंचने नहीं दिया. 

 

पाकिस्‍तान की तरफ से आखिरी पारी में सबसे ज्‍यादा 24 रन  शकील ने बनाए. 7 बल्‍लेबाज तो दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. कप्‍तान शान मसूद महज 2 रन ही बना पाए. वहीं पूर्व कप्‍तान बाबर आजम (Babar azam) ने 14 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत  84/2 से आगे खेलते हुए की और 63.2 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. पहली पारी में भी ऑस्‍ट्रेलिया के पास 216 रन की बढ़त थी, जिस वजह से पाकिस्‍तान को जीत के लिए कुल 450 रन का टारगेट मिला. 

 

स्‍टार्क और हेजलवुड का कहर

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई थी. ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज दूसरी पारी में भी गरजे. उस्‍मान ख्‍वाजा ने 90 रन और मिचेल मार्श ने नॉट आउट 63 रन बनाए. जबकि स्‍टीव स्मिथ ने 45 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया के दिए पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब के आगे पाकिस्‍तान की टीम दब गई और तीसरे सेशन में 30.2 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई. मिचेल स्‍टार्क और जॉश हेजलवुड दोनों ने 3-3 विकेट लिए. वहीं नाथन लायन ने 2 और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया. मिचेल मार्श प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नॉटआउट 63 रन बनाए. जबकि एक विकेट भी लिया. 

 

ये भी पढ़ें-

Vijay Hazare Trophy: राजस्‍थान को उसके 'अपने' ही खिलाड़ी ने इतिहास रचने से रोका, हरियाणा को बनाया पहली बार चैंपियन

बड़ी खबर: मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर की मौत, साथी प्‍लेयर्स की अवेयरनेस से बच सकती थी जान

BCCI ने समय रहते सुधारी अपनी गलती, वरना बर्बाद हो जाता इस खिलाड़ी का करियर, IPL ऑक्‍शन से पहले दे दिया था झटका