ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को डेविड वॉर्नर (David Warner Century) ने जमकर मजा चखाया. पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और अपने टेस्ट करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने बल्ले से पुराना रंग दिखा डाला. वॉर्नर ने पाकिस्तान के डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाजों खुर्रम शहजाद और आमिर जमाल को जमकर खेडा और अपने टेस्ट करियर का 26वां टेस्ट शतक ठोका. जिससे उन्होंने 211 गेंदों में 16 चौके व चार छक्के से 164 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 346 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए पहले दिन ही पाकिस्तान पर शिंकजा कस डाला.
डेविड वॉर्नर ने खेली दमदार पारी
पर्थ के मैदान में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने आए उस्मान ख्वाजा ने 126 रनों की ठोस ओपनिंग शुरुआत दिलाई. हालांकि ख्वाजा अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और 98 गेंदों में 6 चौके से 41 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (16), स्टीव स्मिथ (31) और ट्रेविस हेड (40) कुछ ख़ास नहीं कर सके. मगर दूसरे छोर से गिरते विकेटों के बीच वॉर्नर ने 125 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनका छठवां शतक बना. हालांकि वह शतक के बाद भी नहीं रुके और 211 गेंदों में 16 चौके व चार छक्के से 164 रनों की पारी खेल डाली. पारी के 75वें ओवर में आमिर जमाल ने वॉर्नर के रूप में टेस्ट करियर का दूसरा विकेट हासिल किया.
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 12
अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका) - 11
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 10
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने क्रीज पर मोर्चा संभाला. इन दोनों ने पहले दिन के अंत तक अपने पैर जमाए रखे. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 84 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 346 रन बनाए. मार्श 31 गेंदों में दो चौय्के से 15 रन तो कैरी 32 गेंदों में एक चौके से 14 रन बनाकर क्रीज में बने हुए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ बड़े से बड़ा स्कोर बनाकर जहां मैच में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्ले से जवाब देना होगा. पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने दो विकेट, एक-एक विकेट खुर्रम शहजाद, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने चटकाया.
ये भी पढ़ें :-
हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video
20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा