भारतीय टीम जहां साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में लोहा ले रही है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में जारी है. इसके दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को एक गेंद पर धराशाई करके घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला. जिसके बाद कमिंस की बाबर को क्लीन बोल्ड करने वाली गेंद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इस पर ही कमिंस ने अब बड़ी बात कह डाली.
कमिंस की जादुई गेंद
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए और पारी के 37वें ओवर में पैट कमिंस की इनस्विंग गेंद को वह भांप नहीं सके और गेंद बल्ले व पैड के बीच से स्टंप्स उड़ा ले गई. इस गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद बाबर आजम हैरान हो गए और खड़े होकर सोचने लगे कि उनके साथ ये कैसे हो गया. कमिंस की इसी जादुई गेंद को फैंस ने सोशल मीडिया में काफी सराहा. जिससे बाबर आजम एक रन बनाकर चलते बने और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर डाली.
बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करने पर क्या कहा ?
बाबर आजम को घातक गेंद पर क्लीन बोल्ड करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कमिंस ने कहा, "ये मेरी ड्रीम बॉल थी और आप हमेशा ऐसी गेंद को फेंकना चाहते हैं. लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता है. मैं इस गेंद से काफी खुश हूं. मैं जानबूझकर सीम को दिखाकर गेंद नहीं फेंकी थी. क्योंकि उससे बल्लेबाज सीम को देखकर एक हल्का सा आइडिया लगा लेता है कि गेंद अंदर जाएगी या बाहर. मैं अजीब तरह स्विंग करने की कोशिश करता हूं जिससे सीम देखकर पता नहीं चलता और मैंने एंगल का इस्तेमाल किया. जिससे सफलता मिली. ज्यादातर मैं विकेट से थोड़ी से सीम लेने की कोशिश करता हूं."
ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 318 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में एकदम से लड़खड़ा गई और 124 रन पर दूसरा विकेट खोने के बाद 170 रन के स्कोर तक उसके 6 विकेट गिर चुके थे. जबकि दूसरे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना डाले थे. पाकिस्तान के लिए 34 गेंदों में 29 रन बनाकर रिजवान और दो रन बनाकर आमिर जमाल टिके हुए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी पहली पारी में 124 रन आगे हैं.
ये भी पढ़ें :-