AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी को अपना एक ओवर पूरा करने में लगेंगे 14 घंटे, जानें क्‍या है पूरा मामला

AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी को अपना एक ओवर पूरा करने में लगेंगे 14 घंटे, जानें क्‍या है पूरा मामला
शाहीन शाह अफरीदी ने तीसरे दिन तीन विकेट लिए

Highlights:

शाहीन शाह अफरीदी पूरा नहीं फेंक पाए दिन का आखिरी ओवर

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर किया स्मिथ का शिकार

स्मिथ का विकेट गिरते ही तीसरे दिन का खेल खत्‍म

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के बीच मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने मुकाबले में 241 रन की लीड हासिल कर ली है. तीसरे दिन स्‍टंप होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं. मेजबान को दिन का आखिरी झटका स्‍टीव स्मिथ के रूप में लगा, जो 50 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि अफरीदी अपना ये ओवर पूरा नहीं कर पाए और उन्‍हें अपने इस ओवर पूरा करने में करीब 14 घंटे लगेंगे.


अफरीदी ने पारी के 63वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ का शिकार किया. ये ओवर दिन का आखिरी ओवर था, मगर ओवर की तीसरी गेंद पर ही स्मिथ आउट हो गए और उनके विकेट के साथ ही स्‍टंप कर दिया गया, जो क्रिकेट के नियम के तहत ही है. ऐसी स्थिति में 2-3 गेंद के लिए नए बल्‍लेबाज को नहीं बुलाया जाता है.

 

चौथे दिन ओवर पूरा

इसी वजह से अफरीदी अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए और भारतीय समयानुसार दिन का खेल दोपहर एक बजे के करीब खत्‍म हो गया. अब चौथे दिन अटैक की शुरुआत अफरीदी अपने इस ओवर का पूरा करके करेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा. यानी अफरीदी को अपना ओवर पूरा करने के लिए 14 घंटे का इंतजार करना होगा. वो चौथे दिन 63वें ओवर की बची हुई तीन गेंद फेकेंगे. शाहीन ने तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की. उन्‍होंने 58 रन पर तीन विकेट लिए. अफरीदी ने उस्‍मान ख्‍वाजा को 0, मार्नस लाबुशेन को चार और स्मिथ को 50 रन पर आउट किया. 

 

ये भी पढ़ें-

ऋषभ पंत को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व क्रिकेटर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, हांगकांग भागने की फिराक में था आरोपी

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी