PAK vs AUS: सिडनी टेस्‍ट से ठीक पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने की जासूस की मांग, ऑस्‍ट्रेलिया में सर्च ऑपरेशन चलाने को भी कहा

PAK vs AUS:  सिडनी टेस्‍ट से ठीक पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने की जासूस की मांग, ऑस्‍ट्रेलिया में सर्च ऑपरेशन चलाने को भी कहा
शान मसूद ने डेविड वॉर्नर की मदद के लिए जासूस की मांग की

Story Highlights:

सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच तीसरा टेस्‍ट

डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्‍ट होगा सिडनी मैच

फेयरवेल मैच से पहले चोरी हुई बेशकीमती चीज

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी में 3 जनवरी से सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. पाकिस्‍तानी टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और अब उसकी नजर क्‍लीन स्‍वीप से बचने की है. तीसरे टेस्‍ट से ठीक पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद (shan masood) ने जासूस की मांग की. इतना ही उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए भी कहा. ऐसा उन्‍होने डेविड वॉर्नर (David Warner) की मदद के लिए कहा. सिडनी टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच है. 

इस मुकाबले से पहले वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक अपील की और उनकी इस अपील से ही मालूम चला कि फेयरवेल मैच से पहले उनके साथ क्‍या हुआ. दरअसल मेलबर्न से सिडनी जाते समय वॉर्नर का बैकपैक चोरी हो गया. जिसमें उनकी बैगी ग्रीन कैप और बेटियों के दिए गिफ्ट थे. वॉर्नर के बैग में ये बेशकीमती सामान था. उन्‍होंने अपील करते हुए कहा कि उन्‍हें सामान लौटा दिया जाए, जिसने उनका बैग लिया है, अगर उसे सिर्फ बैग चाहिए तो उनके पास एक एक्‍स्‍ट्रा बैग है.

पूरे देश में सर्च ऑपरेशन 

पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया सरकार को पूरे देश में सर्च ऑपरेशन चलाना चाहिए. वॉर्नर की कैप को खोजने के लिए शायद बेस्‍ट जासूसों की जरूरत पड़ सकती है. वो लेजेंड हैं और अपने कमाल के करियर के लिए वो हर तरह के सम्‍मान के हकदार हैं. शान मसूद ने कहा कि ये किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे कीमती चीज है और उन्‍हें उम्‍मीद है कि वॉर्नर को ये वापस मिल जाएगी.