पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन तो इस शख्स को मिलेगा सबसे शानदार तोहफा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन तो इस शख्स को मिलेगा सबसे शानदार तोहफा
मोहम्मद रिजवान को गले लगाते कोच जेसन गिलेस्पी

Story Highlights:

जेसन गिलेस्पी को ऑल फॉर्मेट कोच बनाया जा सकता है

लेकिन ऐसा तभी होगा अगर टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. पीसीबी ने कहा है कि वो जेसन गिलेस्पी को सभी फॉर्मेट में टीम का हेड कोच बना सकती है. सूत्रों के अनुसार ऐसा तभी होगा अगर वर्तमान में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी फिलहाल व्हाइट बॉल फॉर्मेट को भी कोचिंग दे रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गैरी कर्स्टन ने अचानक कोच पद से इस्तीफा दे दिया. 

गिलेस्पी को मिल सकती है पूरी जिम्मेदारी

पीसीबी के सूत्र ने पीटीआई से कहा कि बोर्ड फिलहाल जेसन गिलेस्पी को ऑल फॉर्मेट हेड कोच बनाने की तैयारी में है. बोर्ड यहां किसी नए कैंडिडेट की तलाश में नहीं है. सूत्र ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो गिलेस्पी इस फॉर्मेट में भी टीम के कोच बन सकते हैं. 

टीम को ऑस्ट्रेलिया में करना होगा बेहतर

पाकिस्तान को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को 2 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में टीम के पास दो और वनडे मैच हैं और इसके बाद टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम को एक और व्हाइट बॉल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है. ऐसे में उससे ठीक पहले ही फैसला लिया जा सकता है.

पीसीबी को पूरा यकीन है कि गिलेस्पी यहां ऑल फॉर्मेट कोच के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहेंगे. सूत्र ने ये भी कहा कि पीसीबी ने जो तीन खिलाड़ियों को इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया था उनका नाम हटा दिया है. इसमें पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन मुश्ताक का भी नाम शामिल था. लेकिन अब पीसीबी यहां गिलेस्पी को पूरी जिम्मेदारी देना चाहती है.

बता दें कि पाकिस्तान कीम पहले अपने खराब प्रदर्शन के चलते चर्चा में थी और अब टीम इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि गैरी कर्स्टन कोच का पद छोड़ चुके हैं. इसके अलावा टीम के लिए नए कप्तान नियुक्त हो चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान अपना सबकुछ ठीक करने पर फोकस कर रहा है. 

SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं वो लीडर बनना चाहता हूं जो...

बड़ी खबर: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले बदली अपनी टीम, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घटिया प्रदर्शन के बाद अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला