Babar Azam World Record: बाबर आजम के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, आयरलैंड को हरा पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने रचा इतिहास, एमएस धोनी-रोहित शर्मा सबको छोड़ा पीछे

Babar Azam World Record: बाबर आजम के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, आयरलैंड को हरा पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने रचा इतिहास, एमएस धोनी-रोहित शर्मा सबको छोड़ा पीछे
बाबर आजम ने बतौर कप्‍तान 45 टी20 मैच जीते

Story Highlights:

IRE vs PAK: पाकिस्‍तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया

Babar Azam: बाबर आजम बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्‍तान बने

आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में हराकर पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया. बाबर के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो एमएस धोनी, रोहित शर्मा से सजे क्‍लब में सबसे आगे निकल गए हैं. पाकिस्‍तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड को 20 ओवर में 193 रन पर रोक दिया. लॉर्कन टकर ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 51 रन बनाए. उन्‍होंने 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के लगाए. पाकिस्‍तान के स्‍टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लिए, मगर उन्‍होंने चार ओवर में 49 रन भी लुटाए. 

194 रन के टारगेट के जवाब में उतरी पाकिस्‍तान ने खराब शुरुआत के बावजूद 19 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. सईम अयूब के रूप में पाकिस्‍तान को महज छह रन पर ही पहला झटका लग गया था. कप्‍तान बाबर भी जीरो पर आउट हो गए. पाकिस्‍तान ने एक समय 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद मोहम्‍मद रिजवान और फखर जमां ने 140 रन की बेजोड़ पार्टनरशिप करके टीम की मुकाबले में वापसी कराई. फखर 40 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद आजम खान ने 10 गेंदों में नॉटआउट 30 रन ठोक दिए और पाकिस्‍तान की जीत में बड़ा योगदान दिया. रिजवान 75 रन पर नाबाद रहे.

बाबर के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड


इस जीत के बाद बाबर ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया. वो बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए हैं. उन्‍होंने 78 टी20 मैचों में पाकिस्‍तान की कप्‍तानी की, जिसमें 45 मैच जीते. उन्‍होंने युगांडा के कप्‍तान ब्रायन मसाबा के रिकॉर्ड को तोड़ा. मसाबा ने अपनी कप्‍तानी में युगांडा को 56 में से 44 टी20 मैच जितवाए. इस लिस्‍ट में अफगानिस्‍तान के अस्‍गर अफगान और इंग्‍लैंड के ऑयन मॉर्गन 42-42 जीत के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर हैं. जबकि भारत के रोहित शर्मा और एमएस धोनी 41- 41  जीत के साथ चौथे और 5वें स्‍थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का 'पंजा'

IPL 2024: विराट कोहली ने जैक फ्रेजर के रन आउट का मनाया गजब अंदाज में जश्‍न, Video में देखें लंबी दौड़ के बाद क्‍या किया?