16,468 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड स्टार ने लिया संन्यास, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच उठाया बड़ा कदम

16,468 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड स्टार ने लिया संन्यास, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच उठाया बड़ा कदम
मैच के दौरान शॉट लगाते न्यूजीलैंड के हामिश रदरफोर्ड

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के Hamish Rutherford ने लिया संन्यास

16468 रन बनाने के बाद लिया बड़ा फैसला

Hamish Rutherford Retirement : पाकिस्तान की टीम जहां इन दिनों न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरे पर है. वहीं इस सीरीज के तीन मैचों के बाद न्यूजीलैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बड़ा ऐलान कर डाला. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford Retirement) ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह डाला. उन्होंने सभी प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट मिलाकर कुल 16468 रन बनाए और अब इस खेल को अलविदा कह डाला.

हामिश रदरफोर्ड ने क्या कहा ?


न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेलने वाले हामिश ने क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा कि ये मेरे लिए सैभाग्य की बात है कि मैं ओटैगो के लिए इतने साल खेला. न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना था. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया और इस सफर में सपोर्ट करने के लिए मैं अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मुझे अपने क्रिकेट के सफर का हर एक मिनट बेहद ही पसंद है. मैं परिवार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सभी से मिलने वाले समर्थन का आभारी हूं.

23 जनवरी को खेलने आखिरी मैच 


न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रदरफोर्ड हालांकि 23 जनवरी को घरेलू क्रिकेट में होने वाली सुपर स्मैश टी20 लीग में ओटैगो के लिए आखिरी टी20 मैच खेलेंगे. इसके बाद वह फिर कभी क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आएंगे. साल 2008 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले रदरफोर्ड ने अभी तक कुल 16468 रन बनाए हैं और 16 साल तक क्रिकेट की पिच पर वह टिके रहे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : विराट कोहली को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मिला गोल्डन तोहफा, देखते रहे गए सभी युवा, Video हुआ वायरल!

Sachin vs Yuvraj : सचिन तेंदुलकर की टीम से गरजा पीटरसन का बल्ला, युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली 4 विकेट से हारी

रोहित शर्मा के दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने पर मचा बवाल, अफगान कप्‍तान अंपायर के पीछे पड़े, जानें क्‍या कहते हैं नियम?