Mohammad Rizwan on Babar Azam : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच में हार मिली. इसके बाद शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) की टी20 टीम से सभी को उम्मीदें थी. लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर भी वही हाल रहा और पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के अभी तक चार मैच हारी चुकी है. इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया और बाबर आजम (Babar Azam) व मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की सफल ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर बाबर की जगह सैम अयूब को मौका दिया गया. लेकिन जीत नहीं मिलने के बाद बाबर के साथ ओपनिंग करने वाले मोहम्म रिजवान ने अब बड़ा बयान दे डाला है.
बाबर आजम का दिल काफी बड़ा है - रिजवान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम को नंबर तीन पर खिलाया गया. जबकि सैम अयूब के साथ रिजवान ओपनिंग करते नजर आए. इस तरह बाबर के साथ जोड़ी टूटने पर रिजवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देखिये नुकसान तो हुआ है और आप सभी को दिख भी रहा है. लेकिन मैनेजमेंट ने पहले ही इस विषय पर बातचीत कर ली थी. बाबर भाई का दिल काफी बड़ा है और हम दोनों इस बात पर मान गए थे. इसलिए कोई मुद्दा नहीं है. पाकिस्तान फैंस ने देखा कि अच्छा कुछ चल रहा है और मैनेजमेंट देख रहा है कि हम अच्छा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-