न्यूजीलैंड में बना आजम खान के मोटापे का मजाक, बल्लेबाजी के लिए उतरते ही DJ ने बजा दिया WWE के 200 किलो वाले पहलवान का गाना, फैंस ने लिए मजे

न्यूजीलैंड में बना आजम खान के मोटापे का मजाक, बल्लेबाजी के लिए उतरते ही DJ ने बजा दिया WWE के 200 किलो वाले पहलवान का गाना,  फैंस ने लिए मजे
आजम खान

Highlights:

पाकिस्तान की टीम ने तीसरा टी20 भी गंवा दिया है

न्यूजीलैंड की टीम ने 45 रन से तीसरे टी20 पर कब्जा कर लिया

मैच के दौरान आजम खान ट्रोल हो गए

पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. टीम को तीसरे टी20 में भी हार का मुंह देखना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली. इसी के साथ टीम ने सीरीज भी जीत ली है. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन ने खतरनाक बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर रिकॉर्ड 137 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 16 छक्के लगाए. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (Babar Azam) ने सीरीज में चौथा अर्धशतक ठोका लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया. 20 ओवरों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 179 रन ही बना पाई.

 

लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा विवाद उस वक्त सामने आ गया जब पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज आजम खान ट्रोल हो गए. आजम खान जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तब डीजे ने पीछे से WWE के रेसलर दी बिग शो का म्यूजिक चला दिया. बता दें कि बिग शो एक पहलवान हैं जो काफी मशहूर हैं और उनका वजन 200 किलो है. ऐसे में आजम खान की एंट्री पर ये गाना सुन पाकिस्तानी फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने इसे क्रिकेटर का अपमान बताया है.

 

 

 

 

 

 

 

फ्लॉप रहे आजम खान


आजम खान को जब पाकिस्तान की टीम में चुना गया था तब सभी को उम्मीद थी कि ये बल्लेबाज पीएसएल की तरह अपनी नेशनल टीम के लिए भी कमाल करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ अच्छा नहीं कर पाया और तीनों मैचों में बिल्कुल फेल रहा. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या टीम के नए कप्तान शाहीन अफरीदी उन्हें चौथे टी20 में मौका देते हैं या नहीं. शाहीन अफरीदी ने हार के बाद कहा कि बाबर आजम के साथ दूसरे बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा रहना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

 

शाहीन ने पोस्ट मैच में कहा कि जैसा की मैं पहले कह चुका हूं बाबर आजम मेरे लिए कभी आउट ऑफ फॉर्म रहे ही नहीं. हम उन्हें कुछ पारियों के आधार पर खराब नहीं बता सकते. उन्होंने तीन पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की है. हालांकि वो हमारे लिए मैच खत्म नहीं कर पाए. उनके साथ कोई और साथ देने के लिए होना चाहिए था जो मैच को और अंत तक ले जा सकता.

 

ये भी पढ़ें:

13 की उम्र मे डेब्यू कर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी की दो मैच बाद ही टीम से छुट्टी, जानिए पूरा मामला

बॉडीगार्ड से बना क्रिकेटर, टेस्ट डेब्यू में स्टीव स्मिथ का लिया विकेट, 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शमर जोसेफ ने काटा बवाल