बीते दिनों वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi) का नाम भारतीय क्रिकेट में काफी छाया रहा. वैभव ने बीते दिनों रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते ही सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वो सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले प्लेयर्स के क्लब में शामिल हो गए थे. उन्होंने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 232 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.
डेब्यू के साथ ही सूर्यवंशी के नाम की काफी चर्चा होने लगी थी, मगर अब दो मैच बाद ही उनकी बिहार की रणजी टीम से छुट्टी हो गई है. उनके डेब्यू के वक्त दावा किया जा रहा था कि उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है, मगर जब उन्हें अपना दम दिखाने का जब मौका मिला तो वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए.
वैभव सूर्यवंशी दोनों पारियों में जीरो पर आउट
अपने पहले मैच की दोनों परियों मे वैभव सूर्यवंशी महज 31 और 12 रन ही बना सके. वहीं दूसरे मुकाबले की दोनों ही परियों में वैभव खाता तक नहीं खोल पाए. जिसके बाद बिहार की टीम ने यूपी के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वैभव के अलावा बल्लेबाज आकाश राज को भी टीम से बाहर कर दिया.