NZ vs PAK: कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को मिली पहली जीत, आखिरी टी20 मुकाबले में 42 रन से जीता पाकिस्तान, सबसे ज्यादा उम्र वाला खिलाड़ी चमका

NZ vs PAK: कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को मिली पहली जीत, आखिरी टी20 मुकाबले में 42 रन से जीता पाकिस्तान, सबसे ज्यादा उम्र वाला खिलाड़ी चमका
टी20 कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी की पहली जीत

Highlights:

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने आखिरी टी20 जीत लिया है

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान ने 42 रन से हरा दिया

NZ vs PAK: कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को पहली जीत नसीब हुई है

NZ vs PAK:  पाकिस्तान की टीम को आखिरकार जीत मिल गई है. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जीत लिया है. पाकिस्तान ने 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) को 42 रन से हरा दिया. वहीं टी20 कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपना पहला मैच जीत लिया है. हालांकि टीम ने 1-4 से सीरीज गंवा दी. पाकिस्तान को लगातार 4 हार के बाद अब जाकर जीत मिली है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए. इसके जवाब में अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम ने न्यूजीलैंड को 92 रन पर ढेर कर दिया. इस जीत के साथ टीम सीरीज व्हाइटवॉश से भी बच गई. प्लेयर ऑफ दी मैच टीम के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) रहे. इस ऑलराउंडर ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए और 2 अहम कैच भी पकड़े.

 

 

 

बाबर फेल, रिजवान पास


मैच में हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) फेल रहे. बाबर ने बेहद धीमी पारी खेली और 24 गेंद पर 13 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बनाए. इसके अलावा फिन एलन ने 22, टिम सीफर्ट ने 19 रन ठोके. पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. हसीबुल्लाह खान बिना खाता खोले ही चलते बने. इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम आए. दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई लेकिन तभी बाबर धीमा खेलते हुए वापस लौट गए. लेकिन फखर जमां और रिजवान ने पारी को संभाला और स्कोर को 88 तक लेकर गए. हालांकि फखर आउट हो गए. अंत में साहिबजादा फरहान ने 19 और अब्बास अफरीदी ने 14 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए.


न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 2, मैट हेनरी ने 2, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और ईश सोढ़ी ने 2 विकेट लिए.

 

इफ्तिखार का कमाल


न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबजी के लिए आई तो टीम को 12 रन पर ही रचिन रवींद्र के रूप में बड़ा झटका लगा. रवींद्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टिम सीफर्ट ने 19, विल यंग ने 12 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में कोई  भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. ग्लेन फिलिप्स ने कोशिश की लेकिन वो भी अंत में 26 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद विल यंग, मैट हेनरी और ईश सोढ़ी का विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा कप्तान शाहीन अफरीदी ने 2, मोहम्मद नवाज ने 2, जमान खान ने 1 और उसामा मीर ने 1 विकेट लिए. इफ्तिखार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup : आदर्श के 76 रन और सौमी पांडेय की कहर गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया, बांग्लादेश को 84 रन से हराकर एशिया कप का लिया बदला

U-19 World Cup में शाहजेब खान के शतक से जीता पाकिस्तान, 181 रनों से बुरी तरह हारा अफगानिस्तान

U-19 World Cup में भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी, Live मैच में हुई तीखी बहस, Video हुआ वायरल!