U-19 World Cup में भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी, Live मैच में हुई तीखी बहस, Video हुआ वायरल!

U-19 World Cup में भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी, Live मैच में हुई तीखी बहस, Video हुआ वायरल!
मैच के दौरान भारतीय कप्तान उदय सहारन से बहस करते बांग्लादेशी खिलाड़ी

Highlights:

U-19 World Cup, Ind vs Ban Players Fight : भारत और बांग्लादेश के मैच में हड़कंप

U-19 World Cup, Ind vs Ban Players Fight : टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन से हुई बहस

U-19 World Cup, India vs Bangladesh Players Fight : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैदान में खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में U-19 World Cup के मंच पर भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मैच में अलग ही तनाव बनता जा रहा है. साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच काफी फाइट हुई थी. जिसके बाद से अंडर-19 के मंच पर अक्सर भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी देखने को मिलती रही है. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) जब मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनसे एक दो नहीं बल्कि तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी भिड़ गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अंडर-19 कप्तान से भिड़े बांग्लादेश के खिलाड़ी  


दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला ब्लोएमफ़ोंटिन के मैदान में खेला गया. इसमें टीम इंडिया के लिए पारी के 25वें ओवर में जब कप्तान उदय सहारन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बांग्लादेश के गेंदबाज आरिफुल इस्माम किसी चीज पर आपा खोते हुए उनसे भिड़ गए और भारतीय कप्तान के साथ तीखी बहस हो गई. इस पर बांग्लादेश के कप्तान माहफुजुर रब्बी और एक अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बहस करने आ गया. जिस पर अंपायर ने बीच बचाव किया और सभी खिलाड़ियों को अलग किया. इसी घटना का वीडियो सामने आया है.

 

 

मैच में टीम इंडिया की पकड़ 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 96 गेंदों में 6 चौके से 76 रन की बेमिसाल पारी खेली. जबकि इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने भी 94 गेंदों में चार चौके से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों की पारियों से अंडर-19 टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन का टोटल बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश के खबर लिखे जाने तक 50 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द बांग्लादेश को समेट विजयी आगाज करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Australian Open Round UP : वर्ल्ड नंबर वन इगा स्वियातेक बड़े उलटफेर का शिकार होकर हुई बाहर, रोहन बोपन्ना ने नाम लिया वापस

IND A vs ENG L : 490 रनों के चेज में जीत से 64 रन दूर रह गई इंडिया-ए, 116 रन की पारी से केएस भरत ने रोहित शर्मा को दी राहत, इंग्लैंड लायंस से मैच हुआ ड्रॉ

पाकिस्तान को ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पर भारी संकट, हताश होकर छोड़ा देश और पहुंचे इंग्लैंड