बाबर आजम ने 733 दिन बाद आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में वो किया जिसका इंतजार हर पाकिस्तानी कर रहा था, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ ये करिश्मा

बाबर आजम ने 733 दिन बाद आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में वो किया जिसका इंतजार हर पाकिस्तानी कर रहा था, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ ये करिश्मा
मैच के दौरान शॉट खेलते बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम ने अर्धशतक ठोका है

बाबर ने ये अर्धशतक 733 दिन बाद ठोका है

बाबर ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक ठोका था

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ऐसा कारनामा किया जिसका इंतजार हर पाकिस्तानी फैन को था. इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 733 दिन के गैप के बाद अर्धशतक ठोक दिया है. बाबर का अर्धशतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सेंचुरियन में आया. इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 50 गेंद पर 85 रन ठोके. बाबर पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में इस बल्लेबाज ने आखिरी बार अर्धशतक ठोका था.

बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे बाबर आजम

बाबर 80 गेंदों पर 50 रन पर पहुंचे. हालांकि 37वें ओवर में उन्हें मार्को यानसेन ने आउट कर दिया. 30 साल के खिलाड़ी ने आखिरी अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका था. इसके बाद से बाबर ने 19 पारियां खेली लेकिन वो अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए. 

इस दौरान बाबर बेहद बुरे समय से गुजर रहे थे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 79 गेंद पर 41 रन था. ये रन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोके थे. बाबर के नाम 9 टेस्ट शतक हैं. आखिरी शतक उन्होंने साल 2022 में पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका था. साल 2016 में बाबर ने डेब्यू किया था और तब से वो अब तक 56 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 43.55 की रही है.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए. फिर पाकिस्तान ने 237 रन ठोके. ऐसे में अफ्रीकी टीम को 148 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 54 रन कामरान गुलाम ने बनाए थे. वहीं अफ्रीकी टीम की तरफ से डेन पैटरसन ने 5 विकेट और कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए थे. जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में एडन मार्करम ने 89 और कॉर्बिन बॉश ने 81 रन ठोके. पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने 3, नसीम शाह ने 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 50 और सऊद शकील ने 84 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: 

वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर

ऋषभ पंत का शॉट सही था या गलत, किसी ने कहा बेवकूफी भरा तो किसी ने किया सपोर्ट, पढ़ें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बयान

मेलबर्न में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के ओपनर ने 45 गेंद में ठोका आतिशी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर टीम को 15वें ओवर दिला दी जीत