साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन इस सीरीज में कप्तानी संभालेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एडन मार्करम उपलब्ध नहीं हैं. वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. उन्हें मिलाकर आठ ऐसे सितारे हैं जो भारत के खिलाफ पिछले महीने हुई चार मैच की टी20 सीरीज में खेले थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों से बाहर हैं. इनमें मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएत्जिया, लुथो सिपाम्ला और मिहलाली म्पोंगवाना शामिल हैं. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 10 से 14 दिसंबर के बीच तीन टी20 मुकाबले खेलेंगे. यह सीरीज श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद शुरू होगी.
एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है. ये दोनों जून 2024 के बाद पहली बार टी20 स्क्वॉड में चुने गए हैं. हालांकि शम्सी का पहले टी20 के लिए उपलब्ध होना तय नहीं है. वे इस दौरान गयाना में ग्लोबल सुपर लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं. ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को जुलाई 2021 के बाद जगह मिली है. उन्होंने अभी तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में सीएसए टी20 चैलेंज में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसमें 178 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए थे और 18.33 की औसत से नौ विकेट लिए थे.
टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम का दो दिन का कैंप
क्वेना मफाका, मैथ्यू ब्रेत्जके और रयान रिकलटन को पाकिस्तान सीरीज के लिए चुना गया है. लेकिन ये तीनों श्रीलंका टेस्ट सीरीज का काम पूरा होने के बाद ही स्क्वॉड में शामिल हो पाएंगे. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इस सीरीज से पहले 6 से 8 दिसंर तक प्रीटोरिया में दो दिन के कैंप में रहेंगे. इसके बाद डरबन जाएंगे जहां पहला मैच होगा. इसके बाद सेंचुरियन व जोहानिसबर्ग में 13 व 14 दिसंबर को आखिरी दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वॉड
हेनरिक क्लासन (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेत्जके, डोनोवान फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पेट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, नकाबा पीटर, रयान रिकलटन, तबरेज़ शम्सी, एंडिल साइमलेन, रसी वान डर डसन.