साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया है. मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान की धाकड़ गेंदबाजी से ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत जाएगी. लेकिन तभी मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने क्रीज पर रहते हुए कमाल कर दिया और 148 रन के लक्ष्य को हासिल कर पूरी तरह मैच पलट दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम का अब पत्ता कट चुका है. इसके अलावा भारत की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम भी तकरीबन बाहर हो चुकी हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम के 95 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास ने लगातार तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी. 104 रन पर अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान की टीम को देखकर लगा कि वो अब जीत के करीब हैं. क्योंकि अ्रफीकी टीम को जीत के लिए अभी भी 44 रन चाहिए थे. जबकि पाकिस्तान की टीम को 2 विकेट की जरूरत थी. और फिर रबाडा और यानसेन ने पूरा मैच पलट दिया और अफ्रीकी टीम की झोली में जीत डाल दी.
कैसे कर सकता है भारत क्वालीफाई?
भारत को अगर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतनी होगी. अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ होता है तो भी टीम इंडिया क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन इसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को साउथ अफ्रीका- पाकिस्तान और श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर निर्भर रहना होगा.
इसके अलावा भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत जाता है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ड्रॉ खेलना होगा. या फिर पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को एक टेस्ट में हराना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया? कौन खेलेगा फाइनल
इसके अलावा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 पर ड्रॉ होती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. वहीं अगर 1-1 पर भारत- ऑस्ट्रेलिया की सीरीज ड्रॉ होती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराना होगा. हालांकि अगर टीम इंडिया यहां सीरीज गंवाती है तो वो किसी भी हाल में फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को झटका लगा और टीम 57.29 पाइंट्स प्रतिशत से खिसकर सीधे 55.88 पर पहुंच गई. फिलहाल पाइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 पाइंट्स का अंतर है. भारत के पास सिर्फ एक मैच है जो मेलबर्न टेस्ट है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास तीन मैच और बचे हैं, इसमें एक भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत के खिलाफ एक ड्रॉ और श्रीलंका के खिलाफ एक जीत भी हासिल करती है तो टीम तभी भी WTC का फाइनल खेल लेगी.
ये भी पढ़ें: