SL vs PAK: डी सिल्वा की बदौलत 279 रन तक पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 83 रन, क्रीज पर मौजूद बाबर

SL vs PAK: डी सिल्वा की बदौलत 279 रन तक पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 83 रन, क्रीज पर मौजूद बाबर

श्रीलंका और पाकिस्तान (Srilanka vs Pakistan) के बीच चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट पर तकरीबन पाकिस्तान ने कब्जा जमा लिया है. पाकिस्तान को आखिरी दिन जीत के लिए 83 रन की जरूरत है जबकि श्रीलंका को जीत के लिए कुल 7 विकेट लेने होंगे. श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत 14 रन के बाद की और अंत में पूरी टीम 279 रन पर ऑलआउट हुई. पाकिस्तान के 461 रन के जवाब में श्रीलंका ने पूरी कोशिश की लेकिन धनंजय डी सिल्वा को छोड़ और कोई बल्लेबाज क्रीज पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. रमेश मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अबरार अहमद और नोमान अली की गेंदों को खेल पाना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था. अंत में पूरी टीम 279 पर आउट हो गई.

 

 

 

पाकिस्तान को अंत में 131 रन का लक्ष्य मिला और टीम ने 48 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अब्दुल्लाह शफीक को जयसूर्या 8 रन पर पवेलियन भेज चुके हैं. जबकि शान मसूद और नोमान अली भी 7 और 0 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में क्रीज पर इमाम उल हक और बाबर आजम की जोड़ी है और दोनों को जीत के लिए 83 रन और जोड़ने हैं.

 

छा गए डी सिल्वा


श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में निशान मधुष्का और दिमुथ करुणारत्ने ने पारी की अच्छी शुरुआत की. और दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. हालांकि कप्तान 20 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे छोर से निशान की बल्लेबाजी जारी रही. लेकिन न तो कुसल मेंडिस और न ही एंजेलो मैथ्यूज उनका साथ दे पाए.  दिनेश चांदीमल ने 28 रन ठोके, वहीं मधुष्का ने अर्धशतक बनाया. हालांकि असली कमाल धनंजय डी सिल्वा ने किया. इस बल्लेबाज ने 118 गेंद पर 82 रन ठोके और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. डी सिल्वा अंत तक डटे रहे और रमेश मेंडिस ने भी 42 रन ठोक उनका साथ दिया. लेकिन 269 के कुल स्कोर पर वो चलते बने और फिर पूरी टीम 279 रन ही बना पाई.

 

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अबरार और नोमान अली को मिले. जबकि आगा सलमान को 2 और शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले.

 

ये भी पढ़ें:

ICC Test Rankings: रोहित शर्मा की टॉप 10 में एंट्री, डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल का भी बड़ा कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ कहर, अकेले दम पर पवेलियन भेज दी आधी टीम, 205 रन पर ढेर पाकिस्तान