SL vs PAK: सिर्फ 7 टेस्ट और पाकिस्तान के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ ऐसा

SL vs PAK: सिर्फ 7 टेस्ट और पाकिस्तान के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ ऐसा

पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सऊद शकील ने वो किया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था. 27 साल का ये बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में करियर के शुरुआती सभी 7 मैचों में अर्धशतक जमाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बन चुका है. डेब्यू के बाद शकील ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले और इस बल्लेबाज ने सभी 7 मैचों में अर्धशतक ठोका है. शकील ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में डेब्यू किया था और अर्धशतक बनाया था.

 

 

 

लगातार ठोके 7 अर्धशतक

 

लेफ्ट हैंडर बैटर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 37 और 76 रन से की थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 63 और 94 रन बनाए. इसके बाद इस बल्लेबाज ने सीरीज 23 और 53 के स्कोर से खत्म की. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में शकील ने 22 और 55 रन ठोके. इस बल्लेबाज का पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पारी में आया जब सऊद ने नाबाद 125 रन ठोके.

 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस बल्लेबाज ने सीरीज की शुरुआत नाबाद 208 रन ठोक कर की. इसके बाद वर्तमान में चल रहे टेस्ट में ये बल्लेबाज 57 रन बनाकर आउट हो गया. सऊद ने ये तो साबित कर दिया है कि आनेवाले समय में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई टेस्ट जीता सकते हैं.

 

शकील ने अब तक सिर्फ एशिया में खेला है. हालांकि उनका असली चैलेंज SENA देशों में होगा. पाकिस्तान को दिसंबर और जनवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस दौरान शकील की असली ताकत देखने को मिलेगी. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है. अब्दुल्लाह शफीक के दोहरे शतक और आगा सलमान के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 550 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम ने श्रीलंका के पहली पारी में 166 रन पर ढेर कर दिया था. टीम ने पहला टेस्ट 4 विकेट से जीता था. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI : 'रणजी ट्रॉफी खेले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ी अपडेट, अब 15 अक्टूबर की बजाए इस दिन हो सकता है महामुकाबला